28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज में भी परीक्षा की तैयारी पूरी

उदाकिशुनगंज : बुधवार से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में सभी केंद्रों पर 6472 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों […]

उदाकिशुनगंज : बुधवार से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में सभी केंद्रों पर 6472 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. एसडीएम एस जेड हसन ने बताया कि परीक्षा को लेकर मुकम्मल तैयारी की गयी है.

तीसरी आंख से होगी निगरानी
परीक्षा के दौरान हर बेंच पर दो से ज्यादा परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे. इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है. परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स गैजेट ले जाने पर पाबंदी रहेगी. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा
सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर की दूरी में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला दंडाधिकार व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
छात्राओं के लिए अस्थायी घेरा
परीक्षा केंद्र के गेट पर और आवश्यकतानुसार परीक्षा हॉल में छात्राओं की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस, महिला वीक्षक व महिला केंद्र अधीक्षक द्वारा ही ली जायेगी. इसके लिए गेट के बगल में कपड़े से घेर कर अस्थायी छोटा सा घेरा तैयार करने का निर्देश दिया गया है ताकि छात्राओं की जांच वहीं पर हो.
अधिकारी के आने पर तुरंत खुले गेट
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के लिए कोई भी अधिकारी आते हैं तो परीक्षा केंद्र का गेट तुरंत खुलवाने की व्यवस्था की जाय. निरीक्षण के लिए आने वाले पदाधिकारी के लिए एक निरीक्षण पंजी होगी. इसमें नाम, पदनाम, निरीक्षण की तिथि, आगमन व प्रस्थान के समय के साथ उनके गंतव्य व हस्ताक्षर का कॉलम भी बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें