पिता ने अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लड़की के बरामदगी की लगायी गुहार
Advertisement
नाबालिग छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी
पिता ने अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लड़की के बरामदगी की लगायी गुहार आलमनगर : थाना क्षेत्र में दसवीं क्लास की नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का एक मामला प्रकाश में आया है. अपहरण के बाबत आलमनगर निवासी पीड़ित पिता के द्वारा लिखित आवेदन देकर थाना में अपह्रणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए […]
आलमनगर : थाना क्षेत्र में दसवीं क्लास की नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का एक मामला प्रकाश में आया है. अपहरण के बाबत आलमनगर निवासी पीड़ित पिता के द्वारा लिखित आवेदन देकर थाना में अपह्रणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लड़की के बरामदगी को लेकर गुहार लगाया है.
इस बाबत थाना में दिये आवेदन में बताया है कि मेरी 16 वर्षीय पुत्री दिन के करीब 11 बजे स्थानीय विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू स्कूल मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश-पत्र लाने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान मौका पाकर स्थानीय गोलू कुमार सिंह (22), डिंपल कुमार सिंह (24) दोनों का पिता दशरथ प्रसाद सिंह, दशरथ प्रसाद सिंह पिता स्व गणपत सिंह, रेखा देवी पति दशरथ प्रसाद सिंह, विकास कुमार जयसवाल पिता दुलारचंद भगत सभी ग्राम आलमनगर शंकरी टोला थाना आलमनगर का निवासी है.
अपने पांच अन्य अज्ञात सहयोगी के साथ मिलकर हथियार के बल पर शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. इसकी सूचना मिलते ही हम और हमारे परिवार के अन्य सदस्य सब खोजबीन कर ही रहे थे कि संध्या के समय अवैध हथियार से लेश सभी आरोपित में घर पर धमकी दी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अपहरण को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा
रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement