क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पहली बार उदाकिशुनगंज अनुमंडल के लिए गठित हुआ है बेंच, जो करेगा मामलों की सुनवाई
Advertisement
लोक अदालत में एक-एक बेंच करेगा मामलों की सुनवाई
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पहली बार उदाकिशुनगंज अनुमंडल के लिए गठित हुआ है बेंच, जो करेगा मामलों की सुनवाई मधेपुरा : बैंकों के साथ कर्ज विवाद समेत अन्य मामले में फंसे ग्राहकों के निपटारा के लिए दस फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों में समझौता कर राहत दी जा रही है. इस […]
मधेपुरा : बैंकों के साथ कर्ज विवाद समेत अन्य मामले में फंसे ग्राहकों के निपटारा के लिए दस फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों में समझौता कर राहत दी जा रही है. इस बाबत एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन कश्यप व मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर संजय कुमार करण ने बताया कि इस बार के लोक अदालत के लिए उदाकिशुनगंज में भी एक बेंच कार्यरत रहेगा, जो बैंक संबंधित विवाद का निपटारा करेगा, जबकि मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में दूसरा बेंच इस संबंध में सुनवाई करेंगी.
कुल मिलकार जिले में दो बेंच बैंक संबंधित विभाग की सुनवाई करेंगे. उन्होंने अपील किया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 10 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लें. लोक अदालत के माध्यम से बैंक से समझौता कर सकते हैं. अब तक की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 50 ऋणधारी चूककर्ता के विरूद्ध बॉडी वारंट जिला प्रशासन के द्वारा जारी कर दिया गया है. ऋण चुकता नहीं करने पर कठोर कार्रवाई होगी. लिहाजा लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अधिकाधिक संख्या में मामलों को सेटल करने में सहयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement