28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल बेहाल, कंबल खत्म, हीटर आउट आॅफ मार्केट

परेशानी. मकर संक्रांति के बाद भी ठंड नहीं हो रही कम, मंगलवार को 12 बजे तक छाया रहा कुहासा मधेपुरा : दिन बीतता जा रहा है. लोग रोज ठंड कम होने की प्रतीक्षा में हैं. दिन में जरा सी निकली धूप आने वाले कल के ठीक होने की उम्मीद तो देती है, लेकिन अगले दिन […]

परेशानी. मकर संक्रांति के बाद भी ठंड नहीं हो रही कम, मंगलवार को 12 बजे तक छाया रहा कुहासा

मधेपुरा : दिन बीतता जा रहा है. लोग रोज ठंड कम होने की प्रतीक्षा में हैं. दिन में जरा सी निकली धूप आने वाले कल के ठीक होने की उम्मीद तो देती है, लेकिन अगले दिन थोड़ी और ठंड बढ़ जाती है. ठंड अपना रूआब कम करने के लिए तैयार नहीं है. हौ बाबू इ कनकन्नी … जैसी मैथिली की कविताएं व्हाटसअप पर यूं ही चर्चित नहीं हो गयी हैं. ठंड का यह आलम है कि लोग साल भर पहले से जमा कर रखी गयी लकड़ी जला कर आग ताप चुके हैं. घर में सड़ चुके फर्नीचर को तोड़ कर अलाव में झोंक रहे हैं. मंगलवार को 12 बजे तक कोहरे की वजह से आवागमन जरा मुश्किल ही था. बाजार से हीटर नदारद हो चुका है.
हाल यह है कि अधिकतर दुकानों में ढंग के कंबल भी नहीं बचे हैं.
पिछले साल का कंबल स्टॉक भी हुआ खत्म. बाजार में अधिकतर दुकानों में अब अच्छे कंबल नहीं बचे हैं. सुभाष चौक स्थिति कंबल विक्रेता अजय कुमार ने बताया कि ठंड की शुरूआत में तो ऐसा लगा कि इस बार सारा का सारा माल धरा ही रह जायेगा, लेकिन जब ठंड पड़ी तो ये स्थिति हुई कि अब एकाध ही कंबल बचे हुए हैं. कॉलेज चौक स्थित कंबल विक्रेता विनोद कुमार प्राणसुखका ने कहा कि शुरुआत में ठंड की स्थिति देखते हुए कंबल का आर्डर नहीं दिया था, लेकिन बाद में स्टॉक में रखा पुराना कंबल भी अब नहीं बचा. स्टॉक वाला कंबल बेचने के बाद लोकल बाजार से अनब्रांडेड कंबल मंगाना पड़ा.
कॉलेज चौक स्थित दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि ठंड शुरू होने से पहले कंबल का ऑर्डर दे दिया था और दुकान कंबल से सज भी गया. दिसंबर के महीने ने तो निराश कर दिया था. लगा कि इस बार कंबल नहीं बिक पायेगा. कुछ दिन पहले दोबारा भी कंबल का आर्डर देना पड़ा. कॉलेज चौक स्थित शंभू कुमार ने कहा कि इस ठंड ने लोगों की मानसिकता ही बदल दी ब्रांडेड कंपनी नहीं मिलने के कारण लोग अब अन्य ब्रांडेड कंबल की भी मांग कर रहे हैं जो कि लगभग वह भी खत्म ही होने वाला है
ब्रांडेड हीटर आउट ऑफ मार्केट. इस साल उन घरों में भी हीटर ने जगह बना ली जहां वर्षों से लोग इसकी खरीदारी टाल रहे थे. हीटर का आलम यह रहा कि ब्रांडेड हीटर जनवरी के पहले सप्ताह तक बाजार से गायब हो चुके थे. जिन लोगों ने हीटर की खरीदारी अगले दिन पर टाली, उन्हें अगले दिन निराश होना पड़ा. मस्जिद चौक स्थित दुकानदार अहमद ने बताया कि मांग को देखते हुए लोकल हीटर मंगाया है. हालांकि इसमें गारंटी या वारंटी नहीं है फिर भी ठंड को देखते हुए लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. मस्जिद चौक स्थित दुकानदार मोहम्मद निहार ने कहा कि पहले तो लगा था कि पुराना माल भी नहीं बीक पायेगा, लेकिन ब्रांडेड हीटर सारा बीक चुका है और अन ब्रांडेड कुछ बचा हुआ है. अभी भी डिमांड है.
पुरानी बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार अंकित सिंह ने बताया कि शुरुआत के ठंड में जब सारा ब्रांडेड हीटर बिक चुका था, जो लोग अन ब्रांडेड हीटर नहीं ले रहे थे क्योंकि उसमें गारंटी व वारंटी नहीं है, लेकिन कुछ दिनों की ठंड ने लोगों को अन्य ब्रांडेड हीटर भी लेने को विवश कर दिया है. हीटर खरीदने निकले कुमार चंदन ने बताया कि पहले 14 जनवरी तक ठंड का असर खत्म सा हो जाता था, लेकिन मंगलवार के दिन की सर्द हवा ने आज हीटर खरीदने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन पुराना हीटर का क्वायल भी महंगे दाम में बीक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें