उदाकिशुनगंज : मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के सामने वार्ड नंबर आठ के पीसीसी ढलाई सड़क पर जमा नाले के पानी से ग्रामीण परेशान हैं. यहां की स्थिति ऐसी है कि सालों भर नाले का पानी जमा रहता है, लेकिन कोई प्रतिनिधि व प्रशासन ध्यान नहीं देते हैं. गौरतलब है कि एक साल पहले पूर्व मुखिया ने इस सड़क का निर्माण कराया गया था. सड़क के बीचों-बीच नाला बनाया गया है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए फिर मुसीबत हो गया. जमा पानी की वजह से कई लोग बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों को कहा गया है, प्रशासन को भी सूचना दी गयी है.
Advertisement
ये तो सरासर कामचोरी है बड़े साहब!
उदाकिशुनगंज : मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के सामने वार्ड नंबर आठ के पीसीसी ढलाई सड़क पर जमा नाले के पानी से ग्रामीण परेशान हैं. यहां की स्थिति ऐसी है कि सालों भर नाले का पानी जमा रहता है, लेकिन कोई प्रतिनिधि व प्रशासन ध्यान नहीं देते हैं. गौरतलब है कि एक साल पहले पूर्व मुखिया […]
ग्रामीण सिट्टू कुमार ने बताया कि एक बार गंदे नाले के पानी में गिर गया था. नीतीश कुमार, जगदीश साह, दिनेश साह, पोलो साह, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, सीवन साह, उमेश साह, अशोक साह आदि ने जानकारी दी कि यहां कई वर्षों से गंदे नाले का पानी जमा होता है. गंदे पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
नाले की समस्या को लेकर जाप छात्र नेताओं ने सौंपा ज्ञापन. जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के सामने सड़क पर वर्षों से जमा पानी की शिकायत को लेकर बीडीओ मुर्शिद अंसारी को ज्ञापन सौंपा. छात्र नेताओं ने उदाकिशुनगंज पंचायत भवन के सामने वर्षों से नाले का पानी जमा रहने के कारण ग्रामीणों को कई बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र- छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीडीओ ने छात्र नेताओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़क पर जमा गंदे पानी की समस्या को दूर किया जायेगा. मौके पर पंचायत अध्यक्ष कुणाल मिश्रा, प्रखंड प्रधान महासचिव अभिषेक साह, अनुमंडल सचिव प्रभाकर साह, निश्टु दीवान, रिशु राज, जितेंद्र यादव, मंटु झा, दुर्गा यादव, कुणाल यादव, प्रीतम मिश्रा, श्रवण यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement