जख्मी वृद्ध का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज
Advertisement
पिकअप वाहन की ठोकर से बच्ची की मौत, वृद्ध जख्मी
जख्मी वृद्ध का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज लोगों ने चालक व वाहन को किया पुलिस के हवाले कुमारखंड : थाना के सिहपुर गांव में एसएच 91 पर पिकअप वाहन ने छह वर्षीय बच्ची समेत वृद्ध को ठोकर मार दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गयी तथा वृद्ध जख्मी हो गये. जानकारी […]
लोगों ने चालक व वाहन को किया पुलिस के हवाले
कुमारखंड : थाना के सिहपुर गांव में एसएच 91 पर पिकअप वाहन ने छह वर्षीय बच्ची समेत वृद्ध को ठोकर मार दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गयी तथा वृद्ध जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मंगरवाड़ा पंचायत निवासी बब्लू यादव की छह वर्षीय पुत्री मां के साथ सिहपुर गढ़िया पंचायत के वार्ड संख्या चार के सिहपुर निवासी अमरेंद्र यादव के यहां रहती थी. सोमवार को दस बजे नाना अमरेंद्र यादव छह वर्षीय नतनी दीपिका कुमारी को स्नान कराकर घर ले जा रहे थे. इसी दौरान जदिया की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने ठोकर मारते हुए भाग गया. इससे बच्ची दीपिका कुमारी के सर में चोट लग गयी तथा उनके नाना अमरेंद्र यादव भी जख्मी हो गये.
लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया. जहां कुछ ही देर में बच्ची की मौत गयी है. वही जख्मी अमरेंद्र यादव का इलाज चल रहा है. घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रहरी उमेश यादव व पन्नालाल यादव ने पिकअप वाहन का पीछा कर पकड़ लिया. लोगों ने चालक व वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. गिरफ्तार चालक तथा वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सुबोध यादव, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement