मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थानांतर्गत धमरामुशहरी टोला मेंरविवार रात हथियारबंद हमलावरों ने भूमि विवाद को लेकर एक घर में घुसकर मकान मालिक की बेटी को जबरन खींचकर ले जाने लगे. इसका विरोध करने पर मकान मालिक के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी अरुण कुमार दूबे ने आज बताया कि धमरामुशहरी टोला दिलीप ऋषिदेव के घर पर भूमि विवाद को लेकर हथियारबंद हमलावरों ने कल रात हमला बोल दिया और उनकी बेटी नूतन :18: को जबरन घर से खींचकर ले जाने लगे. उन्होंने बताया कि नूतन के भाई सुकराती रिषिदेव :27: के अपनी बहन को घर से जबरन ले जाने का विरोध करने पर हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
अरुण कुमार दूबे ने बताया नूतन कुमारी को हमलावरों के चंगुल से मुक्त कराने जब उनकी चाची नीलम देवी उनके पीछे दौड़ी तो हमलावर गोलीबारी करते हुए नूतन को छोड़कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी नीलम को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है तथा शव को पास्टमार्टम के लिये मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विजल ऋषिदेव और उनकी पत्नी रबी देवी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.