आलमनगर : प्रखंड अंतर्गत कुंजौरी पंचायत के बजरहा मध्य विद्यालय, आलमनगर पूर्वी पंचायत के मध्य विद्यालय वैसी वासा, प्राथमिक विद्यालय नौगछिया वासा, आलमनगर उत्तरी के मध्य विद्यालय सोनवर्षा मध्य विद्यालय लदमा सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कला जत्था टीम ने नाटक मंचन के माध्यम से लोगों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया.
शिक्षा विभाग के देखरेख में आये कला जत्था टीम के गणेश कुमार, इत्यानंद यादव, आशीष कुमार,पंकज कुमार,सुनील कुमार, शशी कुमार, सुनील यादव, गुरु प्रसाद कुमार, प्रियांका प्रिया कुमारी, रेखा कुमारी, कंचन कुमारी शबनम कुमारी ने झलकियां प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
इस दौरान बाल विवाह के दोषी, सब जायेंगे जेल, बेटा-बेटी एक समान दहेज प्रथा करें सब अपमान, बेटी है एक वरादन जैसे नारे को नुक्कड़ नाटक के मध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया. मौके पर पंसस मुरलीधर मंडल, वेसी वासा प्रधानाध्यापक विनय झा, वरीय प्रेरक अवधेश यादव, मध्य विद्यालय सोनवर्षा के प्रधानाध्यापक प्रभाष यादव, प्रेरक सुनील कुमार, टोला सेवक नेपाली रजक आदि मौजूद थे.