पहली बार 17 नवंबर से होने जा रही है पांचवीं राज्यस्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता 2017
Advertisement
मधेपुरा में लगेगा राज्यभर के खिलाड़ियों का जमघट
पहली बार 17 नवंबर से होने जा रही है पांचवीं राज्यस्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता 2017 पांचवीं राज्यस्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता में भाग लेंगे 18 जिले के 300 खिलाड़ी मधेपुरा : बिहार सिलंबम संघ के तत्वावधान में मधेपुरा सिलंबम संघ द्वारा पाचवीं राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 नवम्बर तक बी पी मंडल इंडोर स्टेडियम, […]
पांचवीं राज्यस्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता में भाग लेंगे 18 जिले के 300 खिलाड़ी
मधेपुरा : बिहार सिलंबम संघ के तत्वावधान में मधेपुरा सिलंबम संघ द्वारा पाचवीं राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 नवम्बर तक बी पी मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में किया जायेगा. मधेपुरा में पहली बार आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 18 जिले के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष श्वेत कमल “बौआ जी” ने बताया कि विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए आयोजन समिति पूरी तैयारी कर रही है.
खासकर खिलाड़ियों के भोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि हम इस प्रतियोगिता के आयोजन कराने में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मधेपुरा में सिलंबम (भारतीय मार्शल आर्ट) ही नहीं बल्कि किसी भी मार्शल आर्ट की पहली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. मधेपुरावासियों से इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हैं. आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा.
ज्ञात हो कि मधेपुरा के कई सिलंबम खिलाड़ी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर चुके है और इस प्रतियोगिता के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे है. उन्होंने बताया कि सिलंबम एक भारतीय मार्शल आर्ट है जोलाठी, तलवार, भाला एवं अन्य पारम्परीक औजारों से खेला जाता है एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त खेल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement