मधेपुरा/बनमनखी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बनमनखी-सरसी रेल खंड के बीच धीमा रेलवे फाटक के निकट पूर्णिया से सहरसा जाने वाली कोसी एक्सप्रेस से गिरकर मंगलवार की देर रात एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को रेलवे पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज थाना के सखुवा ग्राम निवासी दिलीप साह के पुत्र अमित कुमार उर्फ अमरजीत कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है.
Advertisement
कोसी एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत
मधेपुरा/बनमनखी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बनमनखी-सरसी रेल खंड के बीच धीमा रेलवे फाटक के निकट पूर्णिया से सहरसा जाने वाली कोसी एक्सप्रेस से गिरकर मंगलवार की देर रात एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को रेलवे पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत […]
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रेल थाना अध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 02:58 बजे की है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया से सहरसा की ओर जाने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक गिर गया था, जिसमें युवक का बायां हाथ और बायां पैर कट गया था. इसके अलावे युवक के सिर में भी गंभीर चोट लगी थी. उपचार के दौरान युवक की मौत अस्पताल में हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पिता ने जतायी हत्या की आशंका. सूचना पर रेल थाना पहुंचे मृतक के पिता दिलीप साह ने बताया कि अमित गत वर्ष मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था और उसे आगे की पढ़ाई के लिए पूर्णिया भेजा था. उन्होंने बताया कि मधुबनी मोहल्ला के एक लॉज में वह रह रहा था. पिता ने यह भी कहा कि अमित जब भी घर आता था तो पहले फोन कर सूचना दे देता था. लेकिन मंगलवार को उन्होंने किसी को कोई सूचना नहीं दी. बताया कि दो दिन पूर्व वे पूर्णिया जाकर अमित को सभी जरूरत का सामान बाजार से खरीद कर उपलब्ध कराया था. ऐसे में वह क्यों घर आ रहा था, यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि यदि वह खुद ट्रेन से गिरा तो हाथ-पांव पटरी पर कैसे चला गया. अमित का मोबाइल क्षतिग्रस्त था और पर्स गायब है. उनके बेटे को किसी ने साजिश के तहत ट्रेन से धकेल कर मार दिया है, जिसकी जांच होनी चाहिए.
रात भर मदद के लिए चीखता रहा अमित
बताया जाता है कि ट्रेन से गिरने के बाद अमित रात भर लोगों को आवाज देता रहा, लेकिन उसकी जान बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया, जबकि धीमा रेलवे ढाला के आसपास सैंकड़ों लोगों के घर मौजूद हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में शौच करने गयी महिलाओं ने जब अमित की कराह सुनी तो पड़ोस के टोले पर जाकर उसकी जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमित बार-बार किसी गौतम का नाम ले रहा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस ने अमित को अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement