24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत

सोमवार को रिसाव के कारण गैस सिलिंडर फटने से युवती हो गयी थी जख्मी युवती की मौत से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा शंकरपुर : थाना क्षेत्र के मोरा झरकहा पंचायत के वार्ड नंबर 13 झरकहा टोला में सोमवार के दिन के करीब साढे तीन बजे के आस पास गेस पर खाना बनाने के क्रम […]

सोमवार को रिसाव के कारण गैस सिलिंडर फटने से युवती

हो गयी थी जख्मी
युवती की मौत से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के मोरा झरकहा पंचायत के वार्ड नंबर 13 झरकहा टोला में सोमवार के दिन के करीब साढे तीन बजे के आस पास गेस पर खाना बनाने के क्रम में अचानक हुए गैस के रिसाव से आग लगने से एक परिवार के तीन घर देखते ही देखते जलकर राख हो गया.
वही खाना बना रही युवती आग के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी. जिनका सदर स्पताल में इलाज के क्रम में सोमवार के रात्रि ही मौत हो गया. मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार के द्वारा युवती की लास को अपने कब्जे में लेते हुए यूडी कांड दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है. गैस सिलिंडर से हुए दर्द विदारक हादसा से जहां आम लोग सहमे हुए हैं. वही परिवार के लोगों में चीखपुकार के साथ मातमी सन्नाटा छा गया है.
गौरतलब है कि जानकारी के अनुसार झरकहा गांव के रामचंद्र ऋषिदेव के घर में उनकी 20 वर्षीय पुत्री रिंकू देवी गैस पर खाना बना रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा देखते ही देखते गेस की चपेट में युवती सहित पूरा घर आ गया.
मौके पर बीडीओ आशा कुमारी व सीओ ज्ञानप्रकाश सेराफीम रात्रि में ही पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली सहायता देने की बात कहा है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह विस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, पंसस मनोरमा देवी, पंसस पति सह जदयू नेता सुनील कुमार यादव, पप्पू कुमार, राजेश कुमार राजा, संतोष कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि ने पहुंचकर घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को सभी सहायता जल्द मुहैया कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें