निर्देश . जिलाधिकारी ने की सभी विभागों की समीक्षा
मधेपुरा : डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रपत्र ‘सी’ की समीक्षा की गयी व जिला लेखा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शेष बचे विभागों से प्रपत्र सी प्राप्त कर राज्य को भेज दें.
फसल क्षति के संबंध में सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि जितना का जांच किया जा चुका है उनके खाते में रुपया अविलंब भेज दें डीएम ने शौचालय इंट्री के संबंध में डीसी को इंट्री के लिए अग्रतर कर्रवाई करने का निर्देश दिया. अक्तूबर माह का अनाज वितरण के लिए 16 नवंबर से माइकिंग कर बांटने का निर्देश दिया. डीएम ने डीलर जांच प्रतिवेदन में डीएसओ को निर्देश दिया गया कि प्राप्त प्रतिवेदन को खोलकर उसकी कॉपी जिला वेबसाइट पर डाल दे और आवेदनों के विरुद्ध आपत्ति मांगा जाय.
बालू डिपो खोलने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश : डीएम ने बालू डिपो खोलने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सीओ को निर्देश दिया गया. आइसीडीएस में टीएचआर को 15 नवंबर से बांटने का निर्देश दिया गया. डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका नियुक्ति के लिए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीओ आइसीडीएस के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों के लिए वेदांता फाउंडेशन द्वारा प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इस संबंध में सभी सीओ को तीन से चार डिसमिल जमीन अविलंब उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.