Advertisement
व्यवसायी सहित दो शराबी धराये, ढाबा सील
सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय में नशीली पदार्थो के बिक्री एवं इस्तेमाल करने वालें पर पुलिस काफी सख्त हो गयी है. लगातार नशीली पदार्थो के व्यवसायीयों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है. आदर्श थाने के नये थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री के पूर्ण शराब बंदी का सख्ती से पालन किया जा रहा […]
सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय में नशीली पदार्थो के बिक्री एवं इस्तेमाल करने वालें पर पुलिस काफी सख्त हो गयी है. लगातार नशीली पदार्थो के व्यवसायीयों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है.
आदर्श थाने के नये थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री के पूर्ण शराब बंदी का सख्ती से पालन किया जा रहा है. जिस वजह से शराब व्यवसायी सहित नशीली पदार्थ बेचने वालों के बीच हड़कंप मच गयी है. इसी दौरान शनिवार की शाम थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर पुलिस ने एक शराब व्यवसायी रामपट्टी निवासी मुन्ना यादव को पिपड़ा रोड स्थित बाबा फ्युल सेंटर के समीप स्थित लाइन होटल से शराब बिक्री के वक्त ही धर दबोचा. वहीं रविवार की देर संध्या ढाबे को थानाध्यक्ष की मौजूदी में सील किया गया. टीम में अनि शंभु कुमार, सअनि रामाशंकर सिंह, अनिल कुमार, संतलाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह थे. वहीं थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि उक्त लाइन होटल की आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसकी रेकी लगभग एक सप्ताह से की जा रही थी. इसमें शनिवार को सफलता हासिल हुई उक्त कारोबारी को पंजाब द्वारा निर्मित 180 एमएल के 20 बोतल रॉयल स्टेग के साथ गिरफ्तार किया गया है. कारोबारी को नाटकीय ढ़ंग से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान कुछ ग्राहक होटल पर शराब खरीदने आये शराब डिलीवरी देने के दौरान ही रंगे हाथों व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस क्रम में ग्राहक भागने में सफल रहा. जिसके बाद लाइन होटल के पीछे केला बगान को भी खगाला गया जहां से शराब की अन्य बोतलें बरामद हुई.
पूर्व में भी शराब मामले में तीन बार जा चुका है जेल होटल भी हुई थी सील . थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि मुन्ना यादव पर पूर्व में भी शराब अधिनियम का तीन बार मामला दर्ज हो चुका है जिसमें वो जेल भी जा चुका है. पहला मामला स्थानीय थाने में 17 अप्रेल 2016 कांड संख्या 91/ 16 एवं 10.नवम्बर 2016 कांड संख्या 225/ 2016 जबकि पिपरा थाना में 12 जुलाई 2016 को 276 बोतल शराब लाने के दौरान वाहन सहित गिरफ्तार कर कांड संख्या 131/ 2016 दर्ज किया गया था. बावजुद इसके व्यवसायी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. और दुबारा चार नवम्बर को शराब के साथ गिफ्तार किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में दर्ज कांड संख्या 225/ 16 में कारोबारी के होटल को पूर्व थानाध्यक्ष बीडी पंडित व बीडीओ अजित कुमार के द्वारा सील कर दिया गया था. जिसके बाद उसने सील होटल के बगल में ही दुबारा लाइन होटल खोल लिया.
अब तक नशीली पदार्थ के चार व्यवसायी को भेज चुके है जेल . नये थानाध्यक्ष ने अपने योगदान के एक महीने के अंदर अबतक चार नशीली पदार्थ व्यवसायी लालपुर सरोपट्टी वार्ड संख्या 14 से चंदन कुमार को एक किलो सात सौ ग्राम गांजा व पांच लीटर देशी शराब के साथ, रामपट्टी निवासी सर्वेश कुमार यादव को 24 बोतल कफ सीरप के साथ, निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के निकट से सुभाष कुमार को 300 ग्राम गांजा के साथ जबकि शनिवार को मुन्ना यादव को 20 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
दो पियक्कड़ गिरफ्तार . सिंहेश्वर. प्रखंड मुख्यालय के एमएलडीपी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की अर्द्धरात्रि लगभग 12.30 बजे पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि अर्द्ध रात्रि को ओटो में सवार होकर मधेुपरा से सिंहेश्वर आने के दौरान रात्रि गस्ती कर रही पुलिस बल ऑटो को रोकर जांच कर ही रही थी कि ऑटो से दो लोग सहरसा तिवारी टोला वार्ड संख्या 33 निवासी ब्रजेश कुमार व सहरसा बटराहा वार्ड संख्या 26 निवासी पप्पु कुमार भागने लगे. पुलिस को शक होने पर जब उनकी जांच की गई तो उनदोनों के द्वारा शराब सेवन करने की बात सामने आयी. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. जबकि छह अन्य पियक्कड़ को भी जेल भेजा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement