शंकरपुर : थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान के तहत मंगलवार को मधैली व रायवीर में अवैध शराब कारोबारी व शराबियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने रायवीर गांव से एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ पकड़ा. युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम रायवीर निवासी सदानंद यादव के पुत्र नीतीश कुमार बताया.
वहीं मंगलवार की रात्रि में छापेमारी के क्रम में ही जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर 13 मधैली गांव के शराब कारोबारी राजेश यादव के घर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने विदेशी शराब व चुलाई शराब बरामद किया. कारोबारी के पिता उपेंद्र यादव व भाई ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार, एसआइ विंदेश्वर राम, एएसआइ राजकुमार साह, हबलदार रंजीत पांडेय, डीएपी जबान रंजन कुमार, जयकुमार पासवान, अवधेश पासवान आदि शामिल थे.