असीम आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज गुरुवार को सभी घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. लगभग तीन बजे से लोगों का डाला-दउड़ा के साथ घाट पर पहुंचना शुरू हो जायेगा.
Advertisement
सूर्य को अर्घ आज
असीम आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज गुरुवार को सभी घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. लगभग तीन बजे से लोगों का डाला-दउड़ा के साथ घाट पर पहुंचना शुरू हो जायेगा. मधेपुरा : जिले में नहाय खाय व कद्दू भात के साथ शुरू लोक आस्था का महा पर्व छठ के दूसरे […]
मधेपुरा : जिले में नहाय खाय व कद्दू भात के साथ शुरू लोक आस्था का महा पर्व छठ के दूसरे दिन खरना का पर्व संपन्न हो गया. बुधवार को छठ व्रती पूरे दिन उपवास रख कर पूरी आस्था व निष्ठा के साथ शाम में खरना व्रत की और प्रसाद का वितरण की. मौके पर बताया गया कि खरना व्रत का विशेष महत्व है. खरना व्रत के साथ ही शाम में व्रती खीर और पूरी का प्रसाद ग्रहण कर,
उसके अगले 36 घंटे तक व्रती निर्जल उपवास रखेगी. गुरुवार की संध्या घाटों पर पहुंच कर व्रती अस्ताचल सूर्य को नमन और शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ व्रत का समापन होगा. इससे पहले बुधवार सुबह से ही व्रतियों द्वारा मिट्टी के चूल्हे को पानी से धो व साफ कर शुद्ध व सात्विक माहौल में खीर और पूरी बनाया गया. जिले सहित प्रखंडों में छठ महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. बुधवार को पर्व की खरीदारी के लिए सदर मुख्यालय स्थित बाजारों में काफी भीड़ रही. लोगों द्वारा जम कर पूजन सामग्री व फल की खरीदारी की गयी.
छठ को लेकर घर-आंगन में भी बनाये गये घाट: भक्त रैदास की कहावत ‘मन चंगा तो कठौते में गंगा’ आज सचमुच में चरितार्थ हो रही है़ क्षेत्र के अधिकांश छठ व्रती भीड़-भाड़ से बचने के लिए व पोखर व तालाब नहीं रहने की स्थिति में घर के आस-पास ही खाली पड़े खेतों में गड्ढ़े खोद कर छठ घाट बना रहे हैं. छठव्रती पानी भर कर सूर्य की आराधना करेंगे़
रंग-बिरंगे पेंट से आकर्षक बना रहे घाट
जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई के अलावा पक्की घाटों का रंग-रोगन कराने का काम पूरा हो चुका है. सभी घाटों में रस्सी बांध रेड जोन बना दिया गया है. उससे आगे जाने की मनाही होगी. हालांकि प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर नाव व गोताखोर की भी व्यवस्था की गयी है. अब व्रती परिवार के लोग घाट को और भी आकर्षक बनाने में जुटे हैं. वे रंग-बिरंगे पेंट से अपने घाट को सजा रहे हैं. वहीं कच्चे तालाब पर छठ मनाने वाले वहां केला का थंब गाड़ उसे सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement