17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मुन्ना भाई गिरफ्तार, भेजे गये जेल

जिला मुख्यालय स्थित सात परीक्षा केंद्रों के अलावा सभी दस परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. मधेपुरा : िजले के सभी दस केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा दो पाली में आयोजित की गयी थी. इस दौरान परीक्षा के पहले पाली में दो व दूसरे पाली में दो कुल चार […]

जिला मुख्यालय स्थित सात परीक्षा केंद्रों के अलावा सभी दस परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.
मधेपुरा : िजले के सभी दस केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा दो पाली में आयोजित की गयी थी. इस दौरान परीक्षा के पहले पाली में दो व दूसरे पाली में दो कुल चार मुन्ना भाई को दूसरे के बदले में परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मुन्ना भाई को पुलिस ने जेल भेज दिया.
परीक्षा केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित सात परीक्षा केंद्र के साथ उदाकिशुनगंज के दो एवं मुरलीगंज के एक परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल बीस हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी को प्रवेश द्वारा पर पुरी तरह एडमिट कार्ड से जांच कर ही अन्दर प्रवेश करने दिया जा रहा था.
उधर, प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान टीपी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर मुकेश कुमार की जगह मुन्ना भाई समस्तीपुर निवासी संतोष कुमार को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया. केशव कन्या परीक्षा केन्द्र पर प्रमोद कुमार पौद्दार को रंजीत पासवान के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. इधर, दूसरी पाली में रास बिहारी विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर भतरंधा घैलाढ निवासी जितेन्द्र कुमार के बदले दाहुपट्टी सुपौल निवासी चंदन कुमार को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया.
दूसरा मुन्ना भाई नीरज कुमार बेलदौर खगड़िया को गंगापुर रतवारा निवासी नवीन कुमार के बदले परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया. उधर, मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित बलदेव लक्ष्मी इंटर स्तरीय विद्यालय में सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. केंद्राधीक्षक रुद्रधर झा नवल ने बताया कि दंडाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की संरक्षण में परीक्षा आयोजित की गयी.
सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 984 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें प्रथम पाली में 928 छात्र सम्मिलित हुए ,जबकि 50 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली की परीक्षा में 984 परीक्षार्थी के बदले 944 छात्र परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. द्वितीय पाली की परीक्षा में 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. विधि व्यवस्था की कमान पुलिस इंस्पेक्टर ज्योतिष कुमार, थानाध्यक्ष मुरलीगंज बी डी पंडित संभाल रहे थे.
निषेधाज्ञा के उल्लंघन में भी कार्रवाई
जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित दो केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दोनो केंद्र पर दोनो पालियो में 159 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले. एसबीजेएस परीक्षा केंद्र पर से धारा 144 के उल्लंघन में दो बाइक को जब्त किया गया. परीक्षा को लेकर एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ अरुण कुमार दूबे मुस्तैद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें