Advertisement
दो साल में बनेगा राष्ट्रीय उच्च पथ
पीएम के कार्यक्रम का समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ प्रसारण मधेपुरा में 11.35 किमी, मुरलीगंज में 4.25 किमी का बनेगा बाइपास पांच ओवरब्रिज, तीन बड़े पुल, दस छोटे पुल, 55 कलवर्ट का होगा निर्माण, नौ बस-वे, एक ट्रक-वे समेत एक टोल प्लाजा है प्रस्तावित तीन माह में शुरू होगा फुलौत-बिहपुर पुल सड़क योजना, केंद्रीय मंत्री […]
पीएम के कार्यक्रम का समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ प्रसारण
मधेपुरा में 11.35 किमी, मुरलीगंज में 4.25 किमी का बनेगा बाइपास
पांच ओवरब्रिज, तीन बड़े पुल, दस छोटे पुल, 55 कलवर्ट का होगा निर्माण, नौ बस-वे, एक ट्रक-वे समेत एक टोल प्लाजा है प्रस्तावित
तीन माह में शुरू होगा फुलौत-बिहपुर पुल सड़क योजना, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा
मधेपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मोकामा से महेशखूंट, सहरसा, मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 का टू लेन व विस्तारीकरण का कार्यारंभ किया है. वहीं पथ परिवहन, राष्ट्रीय राज्य मार्ग पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फुलौत – बिहपुर पुल सड़क योजना के तहत 1605 करोड़ रुपये की राशि से घघरी, कोसी त्रिमुहान नदी पर बनने वाला पुल सड़क की स्वीकृति की जानकारी देते हुए आगामी तीन माह में कार्यारंभ की घोषणा की है. इस बाबत समाहरणालय में राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष परियोजना के गुजरने के
क्षेत्र के प्रतिनिधि, गणमान्यों के साथ डीएम मो सोहैल ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा. उन्होंने मधेपुरा के बदलते स्वरूप औद्योगिकीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि यह क्षेत्र देश की मानचित्र पर अब प्रमुख शहरों में शामिल हो चुका है.
गणेश स्थान से शुरू होगा बायपास, राजपुर करवला में एनएच 107 से मिलेगा : महेशखूंट- सहरसा -पूर्णिया पैकेज टू के तहत एनएच 107 का न केवल दोहरी करण किया जायेगा. बल्कि चार रेलवे ओवरब्रिज, एक फ्लाइओवर समेत 55 कलवट, दस छोटे पुल का निर्माण होगा. गणेश स्थान मधेपुरा से कॉमर्स कॉलेज की बगल से गुजरने वाला बाइपास राजपुर करवला के पास एनएच 107 से मिलेगा.
पुन: मीरगंज से एक बाइपास के माध्यम से इसे मुरलीगंज के गोशाला चौक से आगे बीएसएनएल ऑफिस के पास निकाला जायेगा. मधेपुरा में 11.35 किमी बाइपास बनना है, जबकि मुरलीगंज में 4.25 किमी बाइपास बनेगा. दोनों बाइपास की दूरी 15.6 किमी होगी. बस खड़ी करने के लिए नौ स्थान तथा ट्रक के लिए एक स्थान बनाया जायेगा. वहीं एक टोल प्लाजा भी प्रस्तावित है. योजना के लिए 25 सितंबर 2017 को गैमन इंडिया के साथ एग्रीमेंट किया जा चुका है.
कार्य 24 माह (दो साल) में पूर्ण करना है. मुख्य समारोह का प्रसारण मधेपुरा के समाहरणालय में हुआ. इस दौरान डीपीआरओ महेश कुमार पासवान, राजद अध्यक्ष देव किशोर यादव, जदयू अध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव, हम के शौकत अली, ध्यानी यादव, रालोसपा अरुण गुट से राजीव जोशी, लोजपा अध्यक्ष दिनेश पासवान समेत जिन पंचायत नगर क्षेत्र से योजनाएं गुजर रही है वहां के मुखिया, वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement