ग्रीन फील्ड विद्युत रेल इंजन कारखाना समय से छह माह पूर्व बनकर हो गया है तैयार्र
Advertisement
आज से विद्युत रेल इंजन का निर्माण होगा शुरू
ग्रीन फील्ड विद्युत रेल इंजन कारखाना समय से छह माह पूर्व बनकर हो गया है तैयार्र आगामी आठ फरवरी को राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा कारखाना मधेपुरा : बुधवार को मधेपुरा में ग्रीन फील्ड विद्युत रेल इंजन कारखाना में पहला विद्युत रेल इंजन बनना प्रारंभ हो जायेगा. समारोह पूर्वक इस उपलब्धि को सेलीब्रेट किया जायेगा. […]
आगामी आठ फरवरी को राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा कारखाना
मधेपुरा : बुधवार को मधेपुरा में ग्रीन फील्ड विद्युत रेल इंजन कारखाना में पहला विद्युत रेल इंजन बनना प्रारंभ हो जायेगा. समारोह पूर्वक इस उपलब्धि को सेलीब्रेट किया जायेगा. साढ़े दस बजे दिन में मुख्य समारोह का आयोजन होना है. वहीं 2018 के आठ फरवरी को विद्युत रेल इंजन कारखाना को राष्ट्र को समर्पित करने का प्रस्ताव सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है. डीएम मो सोहैल ने यह जानकारी दी कि महज 12 महीने में कारखाना निर्माण का कार्य पूर्ण हो रहा है.
कारखाना बनाने के लिए निर्धारित समय वर्ष 2018 का मार्च तय किया गया था, लेकिन कार्य ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की निर्धारित समय से छह माह पूर्व ही कारखाना पूर्ण होने के कगार पर है. मधेपुरा ग्रीन फील्ड विद्युत रेल कारखाना का पहला इलेक्ट्रिक इंजन इस साल ही तैयार होगा.
खुशी की बात यह कि पहला इंजन मधेपुरा रेल कारखाना में ही बनेगा. रेलवे बोर्ड के एडिशनल सदस्य इलेक्ट्रिकल वीके अग्रवाल की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में इस साल से फ्रांस स्थित एलस्टॉम कंपनी से सेमी एसेम्बल विद्युत इंजन पार्ट्स लाने का निर्णय लिया गया है. एसेम्बल कर मधेपुरा कारखाना में एलस्टॉम कंपनी के इंजीनियरों द्वारा इंजन तैयार किया जायेगा. तैयार इंजन का ट्रायल रन लखनऊ यूपी के आरडीएसओ (रेल डिजायन सेफ्टी एंड रिसर्च डेवलपमेंट) में चलाकर किया जायेगा. ट्रायल रन के दौरान लोको जांच, सेफ्टी जांच के अलावा अन्य तरह की जांच की जायेगी.
एक साथ हुआ टेंडर पर छपरा रह गया पीछे : गौरतलब है कि मधेपुरा व छपरा में रेल कारखाना के लिए लगभग साथ-साथ एग्रीमेंट हुआ, लेकिन छपरा में कारखाना ने आकार नहीं लिया. यह भारत का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है और इतने कम समय में पूर्ण होने से मधेपुरा की छवि देश व दुनिया में बेहतर हुई है. विदेशी कंपनियों का यह विश्वास गहराया है कि बिहार के सुदूरवर्ती जिले में इस तरह करीने से समय पूर्व कार्य पूरा हो सकता है, तो फिर इस इलाके को औद्योगिक नगरी में तब्दील होने से कोई नहीं रोक सकता.
जुर्माने के बाद आयी कारखाना निर्माण में तेजी : डीएम ने कारखाना निर्माण की समीक्षा के दौरान शुरुआती दौर में धीमी प्रगति के लिए राशि कटौती करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद कारखाना निर्माण कर रही कंपनी ने परिसर निर्माण के लिए ठेके पर कार्य कर रही कंपनी टाटा प्रोजेक्ट की राशि कटौती कर ली. वहीं से कारखाना के निर्माण ने गति पकड़ ली. टाटा प्रोजेक्ट द्वारा निर्माण कार्य की गति को युद्ध स्तर पर तेज कर दिया गया. यही कारण है कि कारखाना समय से पूर्व बनकर तैयार हो रहा है.
मधेपुरा में बन रहे वाले विद्युत रेल इंजन कारखाना के निर्माण की जिम्मेदारी फ्रांस की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी ऑल्सटॉम को दी गयी है. ये परियोजनाएं पूरी तरीके से एफडीआइ (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) पर आधारित है. यह मेक इन इंडिया की अब तक की बड़ी सफलता मानी जा रही है. ऑलस्टम द्वारा कारखाना परिसर निर्माण कार्य के लिए टाटा प्रोजेक्ट को चयनित किया गया. टाटा प्रोजेक्ट द्वारा पूरी गति से कारखाना निर्माण को गति दी गयी. ऑलस्टम के हेड समेत टाटा व रेल के अधिकारी कारखाना का दौरा कर प्रगति की जानकारी लेते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement