मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित एनएच 107 के किनारे कृषि अनुसंधान केंद्र के समीप बुधवार को स्कॉर्पियो व ऑटो में टक्कर हो गयी, जिसमें ऑटो पर सवार दो महिला सहित सात यात्री घायल हो गये. जानकारी के अनुसार एक बजे के आसपास मधेपुरा से जोरगामा जा रही ऑटो व मधेपुरा आ रही स्कॉर्पियो में टक्कर हो गयी. ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये.
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में कमांडो दश्ता घटना स्थल पर पहुंचकर घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तीन यात्री को गंभीर चोटे आयी है, जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घायल यात्री शिव नारायण, रमेश कुमार, रामदेव यादव, अमोद कुमार, रितु देवी शामिल है. भर्राही ओपी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.