मधेपुरा : राशि उठाव करने गये उपभोक्ता के साथ जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता को जब थाना स्तर पर न्याय नहीं मिला, तो उसने मंगलवार को जिलाधिकारी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के कमरगामा पंचायत के बरहरी वार्ड नंबर सात निवासी महादलित मसोमात सुमित्रा देवी ने आवेदन में गांव के ही जविप्र के विक्रेता सुरेश प्रसाद यादव पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.
सुमित्रा ने आवेदन में कहा है कि आठ सितंबर को वह राशन लेने उक्त डीलर के पास पहुंची. डीलर ने उसे छह किलो चावल व चार किलो गेहूं की पर्ची दी. इस पर सुमित्रा ने एतराज किया कि तीन महीना से उन्हें अनाज नहीं दिया गया है. उन्हें और अधिक अनाज मिलना चाहिए. इस पर डीलर उन्हें धक्का दे दिया और मारपीट करने लगा. इस संबंध में सुमित्रा ने उसी दिन सिंहेश्वर थाना में आवेदन भी दिया. मंगलवार को डीएम को दिये आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया कि डीलर ने थाना को मैनेज करने की बात कहते हुए कहीं भी जाने पर कुछ न होने की धमकी दी है. पीड़िता ने संबंधित डीलर के लाइसेंस को रद्द करने व दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगायी है.