मधेपुरा : समाहरणालय परिसर स्थित उद्योग भवन के सभागार में श्रम कार्यालय मधेपुरा द्वारा रविवार को श्रम कल्याण दिवस धूमधाम से मनाया गया. श्रम अधीक्षक चंद्रकिशोर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्रमिकों को संबोधित करते हुये संजीव कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मधेपुरा दुर्गा शंकर प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आलमनगर मनोज प्रभाकर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शंकरपुर शीला कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारखंड ने विस्तार से श्रमिकों के कल्याण संबंधित जानकारी दी.
बिहार शताब्दी दुर्घटना योजना, बिहार प्रवाशी मजदूर, दुर्घटना योजना इत्यादि निर्माण श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं, बाल श्रमिक उन्मूलन के लिए जागरूकता व संबंधित योजनाओं पर की जा रही कार्रवाई एवं भविष्य में होने वाले लाभ संबंधी बातों की विस्तृत जानकारी दी गयी.
बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन एक्ट के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने श्रमिक संगठन की ओर से बोलते हुये श्रमिकों के विभिन्न समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के हित में योजनाओं की घोषणा जरूर करती है, लेकिन भुगतान में पेंच फंसा दिया जाता है. जिसका उदाहरण है कि मृत्यु लाभ योजना के लाभ से मजदूर वंचित है.
इस अवसर पर सीटू के अनिलाल यादव, अरंजय सिंह, एक्ट के सुभाष मल्लिक, चंदेश्वरी मंडल, इंटक के लक्ष्मण साह, मो इसामूल, विभिषण कुमार, इंटक हीरालाल, सीताराम पंडित, टीयूसीसी के गोविंद शर्मा, दिनबंधु सिंह, छेदनी देवी, आशा देवी मौजूद थे. साथ ही कार्यालय प्रधान लिपिक नीतिन कुमारी भी उपस्थित थे.
मनाया गया विश्वकर्मा पूजा: मुरलीगंज. नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. मुरलीगंज जयरामपुर चौक पर स्थाई रूप से बने विश्वकर्मा मंदिर में वहां के राजमिस्त्रीयों ने पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया. बाजार औजार और उपकरण बेचनेवाले दुकानदारों मोटरसाइकिल, गैराज, प्रिंटिंग प्रेस, साव मिलो, काशीपुर स्थित औद्योगिक प्रांगण, एवं विद्युत उपकेंद्र मुरलीगंज के कर्मचारियों द्वारा भव्य तरीके से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. वही मुरलीगंज रामपुर बलुआहा घाट एनएच 107 के किनारे मां यशोदा ट्रैक्टर्स ट्रैक्टर्स ने भी विश्वकर्मा पूजा हुई. शांति व्यवस्था के बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया ने बताया बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मनाया गया.
जीतापुर. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नवयुवक संघ नाढ़ी के तत्वावधान योगेंद्र उच्च विद्यालय मुरहो के मैदान पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. आयोजित मेला में रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार अनुसुचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री प्रो रमेश ऋषिदेव ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि स्कूल में चाहर दीवारी निर्माण और कला मंच जल्द बनवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नाढी उनका मातृत्व गांव है. उन्होंने कहा कि इस गांव का विकास होगा. मौके पर मेला अध्यक्ष समाजसेवी रविंद्र कुमार यादव, प्रदीप यादव, मिथिलेश कुमार, प्रवीण यादव, मनोज यादव, शैलेंद्र यादव, विनीत कुमार, पवन कुमार, धीरेंद्र कुमार, रिषू, चंदन, छोटू, दीपक आदि मौजूद थे.