22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूड़ा खाकर जीने को मजबूर हैं खापुरवासी

विभागीय उदासीनता . बाढ़ की मार व डीलर की मनमानी से लोगों को हो रही परेशानी ग्रामीणों ने डीलर एक माह का अनाज देकर चार माह के अनाज पर निशान लगवाने का आरोप लगाया है. लोगों ने जब डीलर के इस हरकत का विरोध किया, तो डीलर ने कहा कि वह तो इसी तरीके से […]

विभागीय उदासीनता . बाढ़ की मार व डीलर की मनमानी से लोगों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने डीलर एक माह का अनाज देकर चार माह के अनाज पर निशान लगवाने का आरोप लगाया है. लोगों ने जब डीलर के इस हरकत का विरोध किया, तो डीलर ने कहा कि वह तो इसी तरीके से अनाज देंगे.
मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के खापुर पंचायत के परेल ग्राम निवासी ने जन वितरण प्रणाली द्वारा चार महीने से अनाज नहीं देने पर गुरुवार को समाहरणालय पहुंचकर अपनी फरियाद अधिकारियों से लगायी. इनका आरोप है कि स्थानीय डीलर एक माह का अनाज देकर चार माह के अनाज पर निशान लगवाता है. गत दिनों जब डीलर के इस हरकत का विरोध किया, तो डीलर ने कहा कि वह तो इसी तरीके से अनाज देगा. इसके बाद ग्रामीणों ने आलमनगर प्रखंड पर धरना देकर अपना दर्द बयां किया. वहां से कोई कार्रवाई न होते देख ग्रामीण गुरुवार को मधेपुरा पहुंच गये. उन्होंने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला, तो ये पटना जाकर प्रदर्शन करें.
डीलर का लाइसेंस किया जाये रद्द: ग्रामीणों का कहना है कि एक तो बाढ़ की मार से वे पहले से प्रभावित है. ऊपर से डीलर द्वारा अनाज न दिये जाने के कारण चुड़ा खाकर जीने को विवश है. समाहरणालय पहुंचकर जन वितरण प्रणाली के विक्रेता शिवनाथ राम पर आरोप लगाया है कि मई, जून, जुलाई, अगस्त का राशन उनलोगों को नहीं दिया. इस बाबत बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों से गुहार लगाया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं होते देख जिला मुख्यालय पहुंच आये हैं. लाभार्थी ओपी मेहता, रामनाथ सादा, कमलेश्वरी सादा, नंदलाल मंडल, जनार्दन मंडल, प्रमोद मुखिया समेत अन्य लोगों ने बताया कि एक तो बाढ़ से हुई तबाही का मार हमलोग झेल रहा है. दाने-दाने को खाने को तरस रहे हैं. किसी तरह रूखा-सूखा खाकर व अपने बच्चों का पेट भरने को मजबूर है. इस पर से सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन जन वितरण प्रणाली द्वारा नहीं दिये जाने से हम लोगों का हालत दयनीय बन गया है. लाभार्थियों का कहना है कि इस जन वितरण प्रणाली विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जाय. वही लक्ष्मण ऋषिदेव, कमलेश्वरी ऋषिदेव ने बताया कि विक्रेता शिवनाथ राम द्वारा एक महीना का राशन दिया गया व चार महीने के राशन कार्ड पर चढ़ाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें