मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर दस पुरानी बाजार में भाजपा मानवाधिकार मंच के नगर अध्यक्ष शारदा रंजन श्रीवास्तव के सूने घर में अज्ञात चोरों ने पचास हजार नगदी सहित पांच लाख के जेवरात भी उड़ा ले गये. पीड़ित ने सदर थाना में चोरी के बाबत आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि भाजपा मानवाधिकार मंच के नगर अध्यक्ष शारदा रंजन श्रीवास्तव विगत एक माह से इलाज के क्रम में मधेपुरा से बाहर थे.
सदर थाने में दिये आवेदन में पीड़ित अभिषेक रंजन ने कहा कि वे लोग 15 अगस्त को इलाज के सिलसिले में मधेपुरा आवास पर ताला लगा कर बाहर गये. इलाज करा कर जब लौटे तो देखे की घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमीरा का लॉकर भी टूटा था. पीड़ित ने कहा कि चोर ने घर में रखे सारे कीमती कपड़े, सोना,
चांदी के करीब पांच लाख मूल्य के जेवरात सहित 50 हजार नगदी रूपये की चोरी कर ली है. घटना के संबंध में सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि घटना 15 अगस्त 10 सितंबर के बीच का है. प्राथमिकी दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है.
नाती की हत्या से आहत हैं चैनपुर निवासी
प्रद्युम्न हत्याकांड. गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई थी मधुबनी के बच्चे की मौत
गुरुग्राम में घटित घटना का जुड़ा सहरसा कनेक्शन
चैनपुर निवासी पशुपति नाथ ठाकुर का नाती था छात्र प्रद्युम्न
मृतक छात्र के पिता मधुबनी जिले के हैं निवासी
ग्रामीणों ने नीलकंठ महादेव मंदिर में किया न्याय की कामना
चैनपुर से कुमार आशीष
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले को लेकर जिले के कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. चैनपुर मृतक छात्र का ननिहाल है. प्रद्युम्न की मां ज्योति ठाकुर स्थानीय निवासी पशुपतिनाथ ठाकुर की पुत्री है. ननिहाल के परिजनों ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. प्रद्युम्न के परिजन विशंभर ठाकुर ने प्रभात खबर से हुई खास बातचीत में कहा कि असली गुनहगार कोई और है
जिसे बचाने के लिए कंडक्टर को मोहरा बनाया जा रहा है. उन्होंने संदेह जताया है कि हो सकता है कि उनके बच्चे ने स्कूल के टॉयलेट में स्कूल से जुड़े कुछ लोगों को कुछ गलत करते हुए देख लिया हो, जिसके बाद सच्चाई को दबाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी हो.
रिश्ते में बच्चे के मामा बुद्धिनाथ झा ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि जब उनका बच्चा बस से स्कूल जाता ही नहीं था, तो बस का कंडक्टर उसे क्यों मारेगा. मंगलवार को चैनपुर स्थित नीलकंठ धाम में एकत्र परिजनों ने भगवान से प्रार्थना करते मृतक छात्र सह गांव के नाती प्रद्युम्न को न्याय दिलाने की मांग की है.
चैनुपर में लोग गांव के नाती की हत्या से जहां आहत हैं, वहीं हरियाणा की सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित भी हैं. मंदिर प्रांगण में एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, तब तक उनके परिजन देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन जारी रखेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि जब स्कूल में इतनी फीस ली जाती है तो सुविधाएं क्यों नहीं दी जाती है. ज्ञात हो कि प्रद्युम्न के नाना सपरिवार जमशेदपुर में रहते हैं. इस दीपावली में नाती बेटी के संग गांव आने वाले थे. घटना के बाद से गांव में लोग स्तब्ध है. उनका कहना है कि सूबे के सीएम
नीतीश कुमार को इस मामले में न्याय दिलाने की पहल करनी चाहिए.
दीपावली में चैनपुर आने वाला था मासूम
… नानाजी …नाना जी इस बार मैं भी आपके साथ चैनुपर जाउंगा मेला देखने. कुछ महीनों पूर्व गुरुग्राम में बेटी के घर से विदा होते नाती प्रद्युमन के यह शब्द पशुपति नाथ ठाकुर के कान में अब भी गुंज रहे है. बड़े शहरों में रहने वाले बच्चें गांव के मेला देखने से वंचित रहते है. ऐसे में दीपावली से पहले प्रद्युमन का असमय चला जाना शरीर ही नहीं आत्मा को कचोटता रहता है.
प्रद्युमन के नाना सपरिवार जमशेदपुर में ही रहते है. गांव में रहने वाले उनके परिजन बताते है कि दीपावली से पूर्व प्रत्येक साल घर आते थे. गांव आने पर घर का रंग-रोगण भी करवाते थे. विडंबना देखिए इस बार बच्चों के शोर से गुंजने वाले मकान में पसरा सन्नाटा गांव में मातमी माहौल कायम किये हुए है. चैनपुर के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी दीपनारायण ठाकुर बताते है कि गांव के बाहर रहने वाले प्रवासी दीपावली के मौके पर गांव जरुर आते है. पशुपति नाथ ठाकुर का परिवार भी दीपोत्सव में शामिल होते थे.