मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर दस पुरानी बाजार में भाजपा मानवाधिकार मंच के नगर अध्यक्ष शारदा रंजन श्रीवास्तव के सूने घर में अज्ञात चोरों ने पचास हजार नगदी सहित पांच लाख के जेवरात भी उड़ा ले गये. पीड़ित ने सदर थाना में चोरी के बाबत आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि भाजपा मानवाधिकार मंच के नगर अध्यक्ष शारदा रंजन श्रीवास्तव विगत एक माह से इलाज के क्रम में मधेपुरा से बाहर थे. सदर थाने में दिये आवेदन में पीड़ित अभिषेक रंजन ने कहा कि वे लोग 15 अगस्त को इलाज के सिलसिले में मधेपुरा आवास पर ताला लगा कर बाहर गये.
इलाज करा कर जब लौटे तो देखे की घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमीरा का लॉकर भी टूटा था. पीड़ित ने कहा कि चोर ने घर में रखे सारे कीमती कपड़े, सोना, चांदी के करीब पांच लाख मूल्य के जेवरात सहित 50 हजार नगदी रूपये की चोरी कर ली है. घटना के संबंध में सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि घटना 15 अगस्त 10 सितंबर के बीच का है. प्राथमिकी दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है.