मधेपुरा : सोमवार को जिला व्यापार संघ की एक दिवसीय बैठक किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुरलीगंज में व्यापारियों के साथ मारपीट कर विभिन्न धाराओं के तहत छोटे-छोटे बच्चे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रिहाई के लिए व्यापार संघ मधेपुरा ने मंगलवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. इसमें जिला व्यापारी उपस्थित थे.
अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद प्राणसुकखा, सचिव यादव, आभाष आनंद, पशुपति सुलतानियां, प्रमोद अग्रवाल, इंद्रजीत कुमार, गणपत साह, गणेश गुप्ता, जगरनाथ यादव, मो इस्तीयाज, बीजेंद्र साह, अशोक सनयेती, विमल साह, पुरूषोत्तम, प्रवीण झा, मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित थे.