28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपरािधयों ने लूटी मोटरसाइकिल

साहस. ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले घायल युवक रेफर पुलिस कर रही छापेमारी मुरलीगंज : थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने गोली फायर करते हुए बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना में बाइक सवार घायल हो गया. इलाज के क्रम में घायल की स्थिति बिगड़ने […]

साहस. ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

घायल युवक रेफर
पुलिस कर रही छापेमारी
मुरलीगंज : थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने गोली फायर करते हुए बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना में बाइक सवार घायल हो गया. इलाज के क्रम में घायल की स्थिति बिगड़ने पर बाहर रेफर कर दिया गया. वहीं भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जाता है कि ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत टेमाभेला कंटाही वार्ड नंबर दो निवासी शिवम कुमार उम्र 16 वर्ष पिता दिलीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वे बड़े भाई को लाने के लिए घर से मोटरसाइकिल लेकर रजनी प्रसादी चौक जा रहा था. इसी क्रम में मुसहरी के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर घेर लिया. अपराधियों ने पहले गोली चलायी फिर गोली नहीं लगने पर थ्रीनट के वट से प्रहार किया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान अपराधी गाड़ी को लेकर भागने लगा. बाइक लेकर भाग रहा एक अपराधी बिजली के पोल से टकरा गया. मौके पर ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया.
घटना की सूचना पुलिस व घायल शिवम के परिजनों को दी. इस दौरान शिवम को उठाकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया. डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह स्थिति बिगड़ने पर उसे डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.
हालांकि परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिलीगुड़ी ले जाने लगे. इसी क्रम में मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घायल शिवम का फर्द बयान लेकर गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भी करायी. घटना में संलिप्त व गिरफ्तार वीरेंद्र कुमार पिता सूर्य नारायण यादव वार्ड नंबर 11 हथिऔघा निवासी ने थानाध्यक्ष को बताया कि उनके साथ अरूण कुमार पिता स्वर्गीय चंदी यादव, अमित कुमार पिता विष्णुदेव भी इस घटना में शामिल थे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अब बांकी बचे दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
बाइक लूटकांड का दो अभियुक्त धराया: पुरैनी. थाना क्षेत्र के पूर्णिया सीमावर्ती मकदमपूर फाटक के समीप बीते बुधवार की रात्रि में चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी की बाइक अज्ञात अपराधियों ने लूट ली. पीड़ित ने पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना में घटना की जानकारी दी. बाद में घटनास्थल पुरैनी थाना क्षेत्र होने के कारण मामला पुरैनी थाना में दर्ज कराया गया. वही पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर थाना क्षेत्र के मकदमपूर के दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी रूपेश सिंह की बाइक लूट ली गयी. मामले में थाना क्षेत्र के मकदमपुर के कहरटोली निवासी दो युवक बीरबल कुमार व मो समीर उर्फ मतवाला को पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें