पुलिस कर रही मामले की छानबीन
Advertisement
दबंगों ने महिला को बांध कर पीटा
पुलिस कर रही मामले की छानबीन पीड़ित महिला ने छेड़खानी का लगाया आरोप दबंगों ने महिला पर पुत्रबधू को भगाने का लगाया आरोप शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरा झरकहा पंचायत के वार्ड नंबर दो बरारही टोला में दबंगों के द्वारा जबरन एक महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. […]
पीड़ित महिला ने छेड़खानी का लगाया आरोप
दबंगों ने महिला पर पुत्रबधू को भगाने का लगाया आरोप
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरा झरकहा पंचायत के वार्ड नंबर दो बरारही टोला में दबंगों के द्वारा जबरन एक महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बराही गांव के राजो यादव ने पुत्रबधू को घर से भगाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही विनोद यादव की पत्नी बिंदी देवी को सोमवार को बांध कर पुत्रवधु को भगाने के आरोप में मारपीट के साथ-साथ सामूहिक रूप से छेड़खानी का प्रयास करने लगा.
महिला मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी को महिला के प्रति दया नहीं आया. महिला को बंधक बनाये जाने की सूचना किसी ने पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष रामविलास रमन व एसआइ सुमंत सिंह ने बरारही गांव पहुंचकर राजो यादव के घर से बंधक मुक्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया है. इस बाबत पीड़िता बिंदी देवी ने थाने में बताया कि राजो यादव अपने पुत्रबधू को सोमवार की सुबह में घर से भगा लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगा. प्रदीप यादव, ललन कुमार, संदीप कुमार, राजेन यादव आदि ने मारपीट की. वहीं आंगन में घर के खुंटे से बांध कर छेड़छाड़ करने लगा.
किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. महिला को बांध कर मारपीट करने के साथ-साथ छेड़खानी करने का प्रयास करने का आरोप महिला के द्वारा लगा कर आवेदन दिया गया है. छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.
रामविलास रमण, प्रभारी थानाध्यक्ष, शंकरपुर, मधेपुरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement