13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से पांच लोगों की हुई मौत

परेशानी. जिले के कुछ हिस्सों में घट रहा है कोसी का जलस्तर बाढ़ के पानी में डूबने से गुरुवार को चार की मौत हो गयी. आलमनगर थाना क्षेत्र में तीन, चौसा व मुरलीगंज प्रखंड एक-एक मौत हो गयी. बाढ़ को देखते हुए मंत्री रमेश ने डायवर्सन का निरीक्षण किया. जिले के कई हिस्सों में कोसी […]

परेशानी. जिले के कुछ हिस्सों में घट रहा है कोसी का जलस्तर

बाढ़ के पानी में डूबने से गुरुवार को चार की मौत हो गयी. आलमनगर थाना क्षेत्र में तीन, चौसा व मुरलीगंज प्रखंड एक-एक मौत हो गयी. बाढ़ को देखते हुए मंत्री रमेश ने डायवर्सन का निरीक्षण किया. जिले के कई हिस्सों में कोसी का डिस्चार्ज घटने के साथ पानी घटना शुरू हुआ है.
मधेपुरा : जिले में गुरुवार को बाढ़ में डूबने की वजह से पांच मौत हुई है. इनमें आलमनगर थाना क्षेत्र के कुंजौरी गांज वार्ड नंबर एक में 35 वर्षीय सियाराम शर्मा पिता बासदेव शर्मा, आलमनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के बढौना वार्ड नंबर एक के निवासी 60 वर्ष महेंद्र यादव पिता स्वर्गीय चमकलाल यादव,
सिंहार पंचायत में एक 12 वर्षीय लड़‍की की डूबने से मौत हो गयी.
लड़की के पिता विनोद मेहरा ने बताया कि उनकी पुत्री रूपा कुमारी बकरी चाराने गयी थी. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गयी.चौसा प्रखंड के फुलौत पूर्वी पंचायत के मनोज शर्मा के के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार तथा मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर वार्ड नंबर 10 के स्वर्गीय शिबू यादव के पुत्र राजेश कुमार शामिल है. सियाराम शर्मा की मौत पशु चारा लाने के क्रम में हुई. वहीं 60 वर्षीय महेंद्र यादव पशु चराने के क्रम में खुरहान नहर के पास तेज बहाव में बह गया,
जबकि अभिषेक कुमार की मौत बाढ़ के पानी में डूब रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में हो गयी. राजेश की मौत शौच के लिए रेलवे पुल के पास जाने के क्रम में पैर फिसल कर बलुआहा नदी में डूब जाने की वजह से हुई है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बुधवार देर रात तक छह लोगों की मौत हुई है. नदियों के बढ़े जलस्तर के बाद जिले के 13 प्रखंड में से सात प्रखंड अत्यधिक प्रभावित हुये हैं. आलमनगर, चौसा, ग्वालपाड़ा, शंकरपुर, कुमारखंड व मुरलीगंज में नदियों का जल बढ़ने की वजह से जलप्लावित है.
जिला मुख्यालय को उदाकिशुनगंज अनुमंडल समेत पूर्णिया से जोड़ने वाली लाइफ लाइन माने जाने वाली एनएच 106 पर बना डायवर्सन पर तेज बहाव की वजह से आधा से अधिक सड़क कट चुकी है. वहीं भलुवाही के नजदीक एनएच 106 के क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क संपर्क जिला व अनुमंडल से भंग हो गया है.
नगर परिषद क्षेत्र में भी बटा सूखा राशन : नप क्षेत्र में वार्ड नंबर 21 से 26 तक तथा वार्ड नंबर एक, चार, छह, 14 आदि में सूखा राशन वितरण कराया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिन घरों का चुल्हा बंद हुआ है वहां राशन दिया जा रहा है.
मंत्री ने किया डायवर्सन का निरीक्षण
बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव ने गुरुवार की दोपहर जिला मुख्यालय से सटे एनएच के आधा कट चूके डायवर्सन का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांस का बल्ला लगाकर जल कुंभी को डायवर्सन से दूर करें. ताकि पानी का बहाव हो सके और डायवर्सन कटना बंद हो. उन्होंने नदी के अंदर बने घरों के संबंध में भी अधिकारियों को कहा कि किस तरह बहाव क्षेत्र में घर बन रहे हैं.
मानिकपुर बना अस्थायी ऑटो स्टैंड
तत्काल डायवर्सन पर यातायात बंद होने के कारण मानिकपुर चौक पर अस्थायी ऑटो स्टैंड बनाया गया है. वहां से लोग माथे पर समान लेकर या अन्य साधनों से डायवर्सन पार हो कर मधेपुरा पहुंच रहे है. पुराने जर्जर पुल के दोनों और पुलिस की तैनाती की गयी है. ताकि लोगों की भीड़ भाड़ न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें