28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी

नाला की समुचित सफाई नहीं होने से सड़क पर बहता है पानी बीमारी फैलने का हो सकता है खतरा पीरीबाजार : सूर्यगढ़ा बाजार के महावीर चौक सलेमपुर पथ स्थित अग्रवाल गली में सड़क पर फैली गंदगी व नाला के ऊपर से पानी बहने के कारण जलजमाव हो गया है. जलजमाव व गंदा पानी से लोगों […]

नाला की समुचित सफाई नहीं होने से सड़क पर बहता है पानी

बीमारी फैलने का हो सकता है खतरा
पीरीबाजार : सूर्यगढ़ा बाजार के महावीर चौक सलेमपुर पथ स्थित अग्रवाल गली में सड़क पर फैली गंदगी व नाला के ऊपर से पानी बहने के कारण जलजमाव हो गया है. जलजमाव व गंदा पानी से लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बताते चले की उमस भरी गर्मी में बदबू के कारण मोहल्लावासी को जीना दूभर हो गया है,वहीं लोगों को बीमारी फैलने का डर सताने लगा है. मालूम हो कि सड़क किनारे कपड़ा व्यवसायी के अलावा विद्युत अवर प्रमंडल कार्यलय अवस्थित है तथा उस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना है बावजूद इसके पंचयात प्रतिनिधि से लेकर व्यवसायी संघ का इस और ध्यान तक नहीं पहुंचा है. जबकि व्यवसायी की नजर से भी उस मार्ग को अहम माना जाता है बावजूद इसके लोगों को बदबू के बीच आने-जाने के अलावे दुकानदारी करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
इस संबंध में चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के सचिव आलोक अग्रवाल ने बताया कि पूर्व से निर्मित नाला जाम हो जाने के कारण सड़क पर गंदा पानी फैल रहा है तथा स्थानीय दुकानदारों की मनमानी के कारण आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
वहीं सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकपूर भाई पटेल ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग को लिखा गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें