28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी करते एमडीएम का चावल जब्त

सोनो : थाना क्षेत्र के खपरिया से पुलिस ने बुधवार को एक किराना दुकान के गोदाम से कालाबाजारी का सात बोरा चावल जब्त किया है.उक्त खाद्यान्न सोनू वर्णवाल नामक व्यवसायी की दुकान से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जब्त चावल श्यामपैरा स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय से बीते रात्रि को चोरी की गयी थी. […]

सोनो : थाना क्षेत्र के खपरिया से पुलिस ने बुधवार को एक किराना दुकान के गोदाम से कालाबाजारी का सात बोरा चावल जब्त किया है.उक्त खाद्यान्न सोनू वर्णवाल नामक व्यवसायी की दुकान से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जब्त चावल श्यामपैरा स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय से बीते रात्रि को चोरी की गयी थी.

ग्रामीणों की सूचना पर चावल को जब्त करने खपरिया पहुंचे एसआइ भूपेंद्र कुमार का भी कहना है कि ग्रामीणों के कथन से प्रथम द्रष्टया चावल श्यामपैरा विद्यालय से ही लाया गया लगता है लेकिन इसकी पूरी जांच के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जायेगा. इधर जिस विद्यालय का चावल होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. उस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिलदेव यादव ने अपने विद्यालय में किसी तरह के चावल की चोरी होने से साफ इनकार किया है.

उन्होंने खपरिया से बरामद चावल के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि जब्त चावल हमारे विद्यालय का नहीं है. उधर एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी उक्त घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय की जांच करने पहुंचे लेकिन प्रभारी गुरु गोष्ठी में भाग लेने गये हुए थे लिहाज जांच नहीं हो सकी तत्पश्चात उन्होंने थाना पहुंचकर कार्रवाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी से बात की. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन के चावल का सात बोरा जब्त तो किया गया लेकिन अब इसकी जांच की जानी है कि यह किस विद्यालय का है.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच की जायेगी. कई ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रात्रि में उक्त विद्यालय परिसर से चावल की बारी लदा एक ऑटो को निकलते देखा गया था. सुबह पता करने पर पता चला कि विद्यालय से चावल चोरी हो गयी. जब ऑटो को पकड़ा गया तब उसके चालक ने बताया कि खपरिया के सोनू वर्णवाल की दुकान में बोरी उतारा गया. ग्रामीणों ने उक्त खपरिया स्थित किराना दुकान को घेर कर पुलिस को खबर किया जहां से पुलिस ने चावल भरा सात बोरी को बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें