सोनो : थाना क्षेत्र के खपरिया से पुलिस ने बुधवार को एक किराना दुकान के गोदाम से कालाबाजारी का सात बोरा चावल जब्त किया है.उक्त खाद्यान्न सोनू वर्णवाल नामक व्यवसायी की दुकान से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जब्त चावल श्यामपैरा स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय से बीते रात्रि को चोरी की गयी थी.
ग्रामीणों की सूचना पर चावल को जब्त करने खपरिया पहुंचे एसआइ भूपेंद्र कुमार का भी कहना है कि ग्रामीणों के कथन से प्रथम द्रष्टया चावल श्यामपैरा विद्यालय से ही लाया गया लगता है लेकिन इसकी पूरी जांच के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जायेगा. इधर जिस विद्यालय का चावल होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. उस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिलदेव यादव ने अपने विद्यालय में किसी तरह के चावल की चोरी होने से साफ इनकार किया है.
उन्होंने खपरिया से बरामद चावल के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि जब्त चावल हमारे विद्यालय का नहीं है. उधर एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी उक्त घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय की जांच करने पहुंचे लेकिन प्रभारी गुरु गोष्ठी में भाग लेने गये हुए थे लिहाज जांच नहीं हो सकी तत्पश्चात उन्होंने थाना पहुंचकर कार्रवाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी से बात की. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन के चावल का सात बोरा जब्त तो किया गया लेकिन अब इसकी जांच की जानी है कि यह किस विद्यालय का है.