सिंहेश्वर में न्यास बनायेगा मुक्तिधाम
संविदा पर रखे जायेंगे अमीन
मधेपुरा : डीआरडीए सभा भवन में आयोजित सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक के शुरू होने पर न्यास के सदस्य सह विधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सत्यजीत यादव ने न्यास में व्याप्त लूट खसोट व प्रशासनिक अराजकता को लेकर कई गंभीर सवाल किये. सबसे पहले मंदिर न्यास समिति में नियमित प्रबंधक की नियुक्ति पर प्रो सत्यजीत यादव ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष व प्रशासक के आदेश के बावजूद अब तक नियुक्ति नहीं होने का मामला उठाया.
उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मंदिर में मची लूट खसोट पर पर्दा डालने की वजह से नियमित नियुक्ति की जगह फोर्थ ग्रेड कर्मचारी को प्रबंधक का प्रभार सौंप दिया गया है. इस अवधि में सबके मिली भगत से लूट मची हुई है. इससे पहले बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला व सत्र न्यायाधीश समीर कुमार झा ने की.
मामला उच्च न्यायालय में लंबित न्यास में उपलब्ध नहीं संचिका :
वहीं बैठक का संचालन करते हुए डीडीसी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित रहने की वजह से प्रबंधक की नियुक्ति नहीं हो सकी है. डीडीसी ने कहा कि प्रबंधक नियुक्ति से संबंधित संचिका न्यास से गायब हो गयी है. इसलिए अग्रतर कार्रवाई नहीं की जा सकी. संचिका गायब होने की बात पर सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जाय. वहीं अध्यक्ष ने कहा कि बिहार बोर्ड द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब जल्द भेज दिया जायेगा. इधर, गरमागरम बहस के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तत्काल प्रबंधक का प्रभार सीओ को देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्य मनीष सर्राफ, उपेंद्र रजक, संजीव कुमार ठाकुर उर्फ मुन्न ठाकुर,
प्रो भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, सरोज सिंह, कन्हैया ठाकुर आदि मौजूद थे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पारित किया गया. सचिव सह डीडीसी ने बजट को पटल पर रखते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 की संभावित आय एक करोड़ 93 लाख सात हजार 626 रुपया है. वहीं कुल संभावित व्यय एक करोड़ 92 लाख एक हजार 973 रुपया. इस प्रकार कुल बचत एक लाख पांच हजार 653 रुपया होगा. बैठक के दौरान मंदिर की सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गयी. इसके अलावा सड़क निर्माण के अलावे विभिन्न निर्माण कार्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं बैठक में मुक्तिधाम बनाने का निर्णय लिया. अमीन की बहाली को लेकर निर्णय लिया
गया कि समय समय पर औपबंधिक रूप से अमीन की बहाली की जा सकती है. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा किये गये घोषणा के अनुरूप कार्य नहीं होने का मामला भी उठाया गया. इस पर डीडीसी ने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री रमेश ऋषिदेव से मंदिर न्यास का पांच सदस्यीय टीम मिले. उनसे पर्यटन विभाग के पास मामला उठाने का आग्रह किया जाय.