उदाकिशनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित मधुबन पंचायत में एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरों की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी का पता सुबह चला. चोरी की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. बक्सा घर के पीछे के बगीचे में फेंका हुआ था. जानकारी के अनुसार तीनों दलित परिवार से आते हैं. तीनों परिवार गरीब तबके के मजदूर क्लास के लोग हैं. पीड़ित परिवार में रणविजय पासवान, सुभाष पासवान, टीरण पासवान ने बताया कि चोरों ने सारा समान बक्सा घर के पीछे बगीचे में ले गया. वहां बक्सा का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात, कपड़ा व बरतन आदि समान उठाकर ले गये.
रणविजय के पूरे परिवार का रो-रो कर बूरा हाल है उसने कहा की मेरी बेटी का जेवरात, कपड़ा, पांच हजार नकदी व एक साइकिल सहित उठाकर चोर लेकर चला गया. दूसरे घर वाले टिरण ने कहा की सब्जी बेचकर 10 हजार रुपये रखा था. रात में चोरों ने चार बक्सा उठाकर बगीचे में ले जाकर उसका ताला तोड़कर सारा रुपया निकाल लिया. वहीं सुभाष ने बताया कि मेरा दो हजार रुपया व पांच हजार का किराना सामान खरीद कर लाया था. वह सब सारा सामान चोर उठा कर ले गया. उदाकिशुनगंज थाना प्रभारी केबी सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. जांच जारी है.
हजारों की चोरी : सिंहेश्वर. शांतिवन गली में चोरों ने एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित सुखासन वार्ड संख्या पांच निवासी विनोद कुमार मुन्ना ने थाना में कहा है कि चोरों ने शटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया है.