28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में ज्योतिषी से दो करोड़ की हेरोइन बरामद

मधेपुरा : पांच बोतल अंगरेजी शराब के साथ पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से 250 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. मजे […]

मधेपुरा : पांच बोतल अंगरेजी शराब के साथ पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से 250 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी.

मजे की बात यह है कि हेरोइन के साथ गिरफ्तार व्यक्ति महात्मा जी कहलाता था और शहर में हाथ देखने और दवा बेचने का काम करता था. शहर के रसूखदार इससे हाथ दिखाया करते थे. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी विकास कुमार ने बताया कि राज्य में नई उत्पाद नीति के सफल क्रियान्वयन कराने से संबंधित निर्देशों के अनुपालन में ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में

मधेुपरा में ज्योतिषी…
एक टीम का गठन किया गया है. गठित टीम द्वारा मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर चार के एक मकान में छापा मारा गया है. उक्त मकान से एक पैकेट में बंद 250 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. हेरोइन के पैकेट पर बिग बॉस अंकित है जबकि आलमारी से पांच बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. वहीं इस धंधे में लिप्त सुपौल जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के रहनेवाले राजाराम जायसवाल उर्फ महात्मा जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वे सपरिवार किराये के मकान में रह रहे थे और वहीं से नशे का कारोबार चला रहे थे.
टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
एसपी विकास कुमार द्वारा एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुअनि अरूण कुमार, सअनि हृदयलाल राम, संतोष कुमार दीक्षित, सिपाही अमर कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, कमांडो विपिन, उदय, अमन, विकास समेत साक्षर सिपाही अरुण कुमार को बेहतरीन कार्य करने के लिये पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी.
सात करोड़ प्रति किलो बिकता है हेरोइन
हेरोइन की अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है. इस बाबत नारकोटिक्स विभाग भारत सरकार की सूचना के अनुसार भारत में प्रति किलो हेरोइन सात करोड़ की दर से बिक्री की जाती है. जबकि अफगानिस्तान से आने के दौरान इसका मूल्य एक करोड़ प्रति किलो के आसपास होता है. खुद राजाराम जायसवाल उर्फ महात्मा ने कहा कि उनके एक शिष्य रूपेश द्वारा उन्हें यह सामान दिया गया था. उन्हें बताया गया था कि लेने वाला इस सामान को डेलिवर करने की एवज में दो लाख रुपये उन्हें भी देगा. प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सुपौल के लौकहा थाना क्षेत्र निवासी राजाराम जायसवाल उर्फ महात्मा जी को भी किया गिरफ्तार
मधेपुरा के वार्ड नंबर चार स्थित एक मकान में की गयी छापेामरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें