जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में टीइटी की परीक्षा आयोजित की गयी.
Advertisement
टीइटी परीक्षा से तीन मुन्ना भाई निष्कासित
जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में टीइटी की परीक्षा आयोजित की गयी. मधेपुरा : जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 संपन्न हो गया. विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित टीइटी परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 संपन्न हो गया. विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित टीइटी परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी सख्ती बरती गयी थी. वहीं पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डा राजीव सिन्हा सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एक एक कर सभी परीक्षार्थियों की जांच कर रहे थे. परीक्षा के दौरान पीएस कॉलेज केंद्र पर दो मुन्ना भाई को पकड़ा गया. वहीं सदर थाना पुलिस ने मुन्ना भाइयों को जेल भेज दिया.
बताया गया कि पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर संजीत सहनी नगर परिषद वार्ड नंबर दस मधेपुरा के जगह पर बरैठा समस्तीपुर निवासी ब्रह्मदेव सहनी के पुत्र ललित कुमार बैठा हुआ था. वहीं मुरलीगंज बेलाही निवासी सुभाष कुमार की जगह पर लौकही मधुबनी निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र गुड्डू कुमार परीक्षा में शामिल हुआ. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों मुन्ना भाई को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement