Advertisement
शराब के खिलाफ अधिकारियों ने चलाया अभियान
उदाकिशुनगंज. बिहार में पूर्ण शराब बंदी को लेकर सख्त प्रशासन ने मंगलवार व बुधवार की शाम विशेष अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने ताड़ीखाना पहुंच गये. अधिकारियों के वाहन को देखकर ताड़ीखाना में बैठे पियक्कड़ इधर-उधर भागने लगे. जहां प्रशासन ने लोगों से रूकने को कहा. हरैली गांव के ताड़ीखाना में करीब 70 […]
उदाकिशुनगंज. बिहार में पूर्ण शराब बंदी को लेकर सख्त प्रशासन ने मंगलवार व बुधवार की शाम विशेष अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने ताड़ीखाना पहुंच गये. अधिकारियों के वाहन को देखकर ताड़ीखाना में बैठे पियक्कड़ इधर-उधर भागने लगे. जहां प्रशासन ने लोगों से रूकने को कहा. हरैली गांव के ताड़ीखाना में करीब 70 पियक्कड़ मिले. पियक्कड़ों के मुंह में ब्रेथ एनलाइजर मशीन लगाकर जांच की गयी, जहां शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई.
प्रशासन के इस अभियान से ताड़ी पीने व बेचने वालों में हड़कंप मच गया. बतातें चले कि हाल ही में सभी सीओ को डीएम ने ब्रेथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध कराया है. डीएम ने सभी सीओ को शराब के खिलाफ अभियान के तौर पर काम करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर उदाकिशुनगंज के सीओ उत्पल हिमवान ने थानाध्यक्ष केबी सिंह के साथ के साथ शराब के खिलाफ अभियान चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement