कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कई गांवों में बाढ़ का पानी आ गया है. इससे लोगों में भय है. पीड़ित ने बाढ़ की जानकारी सीओ को दी. लेकिन आजतक कोई अंचल कर्मी देखने के िलए नहीं आये. इससे लोगों में आक्रोश है.
Advertisement
सुरक्षित स्थान तलाश रहे पीड़ित
कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कई गांवों में बाढ़ का पानी आ गया है. इससे लोगों में भय है. पीड़ित ने बाढ़ की जानकारी सीओ को दी. लेकिन आजतक कोई अंचल कर्मी देखने के िलए नहीं आये. इससे लोगों में आक्रोश है. मधेपुरा : मानसून शुरू होते ही कोसी नदी का जलस्तर […]
मधेपुरा : मानसून शुरू होते ही कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से सदर प्रखंड क्षेत्र के खौपेती पंचायत के तुनियाही वार्ड नंबर एक में बसे लोगों पर खतरा मंडराने लगा है. कटाव होने के कारण घर ध्वस्त होने लगा है.
लोगों में भय का माहौल है. इसकी लिखित जानकारी स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी को दी है, लेकिन अबतक देखने के लिए कोई अंचल कर्मी नहीं आये है. लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर सरण लिये हुये है. गौरतलब है कि सावन शुरू होने के पहले से ही लगातार हुई बारिश से कोसी नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है. वार्ड नंबर एक के मनोज कुमार ने बताया कि एक जुलाई से लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे नदी के सटे लगभग बने घर नदी के कटाव में ध्वस्त हो गया है. घर गिरने के बाद लोग दशहत में है. नदी के कटाव से सबसे ज्यादा मनोज कुमार, खबेश कुमार, उमेश यादव, दिनेश यादव
, सुरेश यादव व नरेश यादव प्रभावित है. ग्रामीण मुकेश कुामर, कर्नल आनंद, अमरेंद्र कुमार, राजेश यादव, रविंद्र यादव ने बताया कि नदी के कटाव से पूरे गांव निवासी दहशत में रहते हैं. हमलोग प्रदेश में नौकरी करते हैं. बच्चे, बूढ़े, महिला नदी के कटाव से घर छोड़ कर सुरक्षित जगह का तलाश में जुटे रहते हैं. अगर समयपूर्व ही विभाग नदी के कटाव से निजात नहीं दिलायेगा, तो हम ग्रामीण अंचल कार्यालय का घेराव करेंगे. आशीष ने कहा एसडीओ, सीओ को आवेदन दिया गया है.
नगर परिषद क्षेत्र में भी कटाव जारी
नगर परिषद वार्ड नंबर 21 वासियों ने डीएम को आवेदन देकर है कि मेन रोड सहरसा-मधेपुरा पुल के आगे से मात्र 150 फीट की दूरी पर नदी आ चुकी है. स्थानीय वार्ड के लोगों के अलावा मुख्य एनएच 107 को भी क्षति हो सकता है. अगर जल्द उक्त नदी के कटराव को नहीं रोक गया, तो आमजनों को क्षति पहुंचेगी. मां फर्नीचर हाउस के पिंकी देवी ने बताया कि कटाव की चपेट में आ कर दुकान बह जाने की आशंका जताते हुए तत्काल कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की. वहीं अंगद यादव, शत्रुघ्न भगत, विवेक कुमार सिंह, राजा कुमार आदि ने बताया लगातार बारिश होने के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कटाव शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement