चौसा/नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर मुरली गांव के पास शनिवार की रात अपराधियों ने मधेपुरा जिला के रामचरण टोला मोरसंडा निवासी ट्रैक्टर चालक विलास शर्मा (50) की गोली मार कर हत्या कर दी. विलास के सिर में एक गोली मारी गयी है. सुबह मुरली गांव के लोगों ने एनएच पर लावारिस अवस्था में उसका शव देखा तो रंगरा थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने छानबीन की, तो पास में ही उसका ट्रैक्टर भी मिला.
मृतक के पास से मिले मोबाइल और ट्रैक्टर पर मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त हुई.
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. मृतक के पास से 1540 रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक मोबाइल बरामद हुए. ट्रैक्टर का मालिक नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी शशिभूषण यादव उर्फ भासो बताया जा रहा है. पुलिस ने शव का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई मनोज शर्मा के लिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नवगछिया रेलवे रैक प्वाइंट से माल ढुलाई करता था विलास. विलास शर्मा नवगछिया के रेलवे रैक प्वाइंट से नामक व अन्य सामग्रियों की ढुलाई का काम करता था. हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के पास से नकदी और मोबाइल मिलने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि लूट के मकसद से उसकी हत्या नहीं की गयी होगी. उसकी हत्या का कारण आपसी रंजिश या अन्य कोई कारण हो सकता है.
सात-आठ साल से नवगछिया में ही रह रहा था विलास.
मृतक के परिजनों ने बताया कि विलास नवगछिया के मिल्की में ही पिछले सात-आठ से रहता था. वह इसी गांव के शशि भूषण यादव उर्फ भाषो यादव का ट्रैक्टर चलाता था. बीच-बीच में वह अपना घर मधेपुरा जाता था.
शनिवार दोपहर ट्रैक्टर से नमक लेकर बनमनखी गया था विलास. रैक प्वाइंट पर काम काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद विलास शर्मा अपने ट्रैक्टर पर नमक लोड करके पूर्णिया जिले के बनमनखी गांव पहुंचाने गया था. ट्रैक्टर के मालिक शशि भूषण यादव ने बताया कि देर रात करीब 11:30 बजे उसे विलास शर्मा ने फोन पर बताया कि बनमनखी के व्यापारी के यहां उसने नमक अनलोड कर दिया है. अब वह नवगछिया लौट रहा है. शशिभूषण यादव ने बताया कि मैं उससे कहा कि ज्यादा रात हो गयी है तुम वहीं पर रुक जाओ, लेकिन उसने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. सुबह मुरली गांव में एक शव होने की सूचना मिली. हमलोग भी वहां पहुंचे, तो शव विलास का था.
लूटपाट के इरादे से नहीं हुई हत्या. आशंका व्यक्त की जा रही है कि विलास के साथ बनमनखी से नवगछिया आने के दौरान कोई न कोई उसके ट्रैक्टर पर जरूर था. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि विलास के ट्रैक्टर में तेल नहीं था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से विलास की हत्या की. यह भी आशंका है कि अपराधियों ने कोई कुचक्र रच कर या तो विलास को तेल नहीं लेने दिया होगा. जब तेल खत्म हो जाने से ट्रैक्टर रुका होगा, तो अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी होगी.
हत्या के नीयत से गोली मारी गयी है. अगर अपराधियों के द्वारा गोली मारी जाती तो युवक के पॉकेट मे 14 सौ रुपये व मोबाइल निकाल लिए जाते लेकिन सब पास में ही था. छानबीन की जा रही है.
पंकज सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, नवगछिया
प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से किसी निजी रंजिश में विलास की हत्या की है. चूंकि मृतक के पास से नकदी व अन्य सामग्री मिली है, इसलिए अपराधियों का मकसद लूटपाट नहीं रहा होगा. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.