19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक से मिलकर लोगों ने लगायी गुहार

मधेपुरा : पिछले दिनों दुर्गापूजा में बिहारीगंज में घटित घटनाओं में फंसे निर्दोष लोगों ने राज्यसभा सांसद शरद यादव के गुहार लगाने के बाद आलमनगर विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव से मिलकर भी न्याय की गुहार लगायी है. पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर से मिलकर बिहारीगंज थाना कांड […]

मधेपुरा : पिछले दिनों दुर्गापूजा में बिहारीगंज में घटित घटनाओं में फंसे निर्दोष लोगों ने राज्यसभा सांसद शरद यादव के गुहार लगाने के बाद आलमनगर विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव से मिलकर भी न्याय की गुहार लगायी है. पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर से मिलकर बिहारीगंज थाना कांड संख्या 171 व 173 /2016 में निर्दोष फंसे हुए लोगों को जांचोपरांत दोषमुक्त करने का निर्देश दिया.

सूचनानुसार पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी को निर्देश दिया गया कि बिहारीगंज पहुंचकर मामलों की गहराई से जांच कर निर्दोष लोगों को दोष मुक्त करें व दोषी पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करें. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि नरेंद्र बाबू के कदम से यदि निर्दोष लोग बचते हैं तो इसके लिये बिहारीगंज कि जनता जीवन भर उनके इस सहयोगी कदम को याद रखेगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दर्जनों भर लोगों ने राज्यसभा सांसद शरद यादव से उनके मधेपुरा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कांड संख्या -171/16 व 173/16 में फंसे निर्दोष लोगों को दोषमुक्त करने हेतु गुहार लगाया था.

जिस आवेदन में चंद्रकिशोर गुप्ता, देवेंद्र कुमार, सुनीता देवी, रीना चौधरी, मीना देवी आदि ने यह मांग किया गया था कि निर्दोष लोगों को त्वरित कार्रवाई के जरिये दोषमुक्त करवाया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें