अनियंत्रित ट्रक के धक्के से विद्युत तार टूटा, पांच घंटे आपूर्ति रही ठप
सिंहेश्वर (मधेपुरा) : सिंहेश्वर मेला परिसर में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने पोल में धक्का मार दिया. इससे विद्युत प्रवाहित तार को टूट गया. मौके पर लोगों ने ट्रक को रोक दिया और अधिकारियों को सूचना दी. अधिकारी तो पहुंचे लेकिन दूसरे दिन वह ट्रक कहीं नहीं दिखा. उसे छोड़ दिया गया.
इससे कई तरह की चर्चा आम हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे सिंहेश्वर मेला परिसर से मवेशी लदा बीआर वन जी 5988 का ट्रक मेला के मुख्य मार्ग से मवेशी हाट जा रहा था. इस दौरान सिनेमा हॉल और डिजनी लैंड के ठीक सामने 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार को तोड़ दिया. सुबह का समय होने के चलते मेला में भीड़ बिल्कुल कम था.
जिस कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. तत्काल स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए. घटना की सूचना बिजली विभाग को दी, जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद किया गया.
मेला के दुकानदारों की सूचना पर तत्काल सिंहेश्वर फीडर में काम करने वाले कई प्राईवेट मिस्त्री घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक को रोक दिया. घटना की सूचना कनीय अभियंता तारानंद कुमार को दी गयी. श्री कुमार भी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचे. ट्रक पर मवेशी लदा हुआ था. मवेशी को अनलोड करने के लिए ट्रक को मवेशी हाट जाने दिया गया. इसका विरोध हुआ तो जेइ श्री कुमार ने कहा कि ट्रक के ड्राइवर का नाम, पता व ट्रक नंबर ले लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विभाग के क्षति की भारपायी भी करायी जायेगी. लेकिन कुछ घंटे बाद ही ट्रक छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद सिंहेश्वर बाजार में करीब पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. ट्रक को छोड़ने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.