परेशानी. नदियों के जलस्तर में वृद्धि से ग्रामीणों में भय
Advertisement
सड़क पर बह रहा पानी
परेशानी. नदियों के जलस्तर में वृद्धि से ग्रामीणों में भय लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इससे प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत हो गये हैं. कुशहा त्रासदी के दौरान भी सर्वाधिक क्षति कुमारखंड में हुई थी. अबतक इससे बचाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. कुमारखंड […]
लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इससे प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत हो गये हैं. कुशहा त्रासदी के दौरान भी सर्वाधिक क्षति कुमारखंड में हुई थी. अबतक इससे बचाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
कुमारखंड : लगातार बारिश से हो रही नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी किनारे रहने वालों लोगों में भय है. कुशहा त्राशदी के दौरान सर्वाधिक प्रभावित रहे कुमारखंड प्रखंड में अबतक यह स्थिति है कि मानसून के बाते ही बाढ़ जैसे हालत हो जाते है. यहां बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान होता है, लेकिन इसके बचाव के लिए अबतक कोई ठोस योजना नहीं बनी है.
यही कारण है कि गत तीन दिनों में बारिश के बाद जलस्तर वृद्धि के कारण में विशनपुर से मनखाहा जाने वाली सड़क कट गयी है. वहीं प्रखंड के वैसे गांव जो नदी के किनारे जो निचले इलाके में बसे है, वहां भी पानी ने दस्तक दे दी है. लोग कह रहे है कि इसी रफ्तार से बारिश हुई, तो जल्दी ही उनका घर पूरी तरह जलमग्न हो जायेगा. पानी घर में घुसना शुरू हो गया है.
निचले इलाकों में घुसने लगा पानी:
नेपाल के तराई क्षेत्र के साथ-साथ कोसी के जल ग्रहण क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में सुरसर नदी का पानी घुसने लगा है.
बारिश के कारण विशनपुर से मनखाहा जाने वाली सड़क टूट गयी है. जानकारी के अनुसार नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश व कोसी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश होने से सुरसर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसका पानी प्रखंड के निचले इलाके में फैलने लगा है. इससे विशनपुर सुंदर पंचायत के कांकर, मंखाहा, विशनपुर बाजार के विशनपुर, टिकुलिया तथा सिहपुर गढ़िया के निचले इलाके में पानी घुसने लगा है. इसी दौरान विशनपुर से मनखाहा गांव जाने वाली सड़क टूट कर गढ़े में तब्दील हो गया है. मनखाहा गांव जाने वाली सड़क का जिर्णोंद्धार का काम बाढ़ 2008 में ध्वस्त होने के बाद ग्राम पंचायत विशनपुर सुंदर के मुखिया द्वारा योजना वर्ष 2016-17 में मनरेगा से कराकर ग्रामीणों को राहत उपलब्ध कराया गया था.
बनने के साथ ही टूटी सड़क
सड़क निर्माण के कुछ ही दिनों बाद ही बारिश से सड़क टूट गयी. इसे लेकर स्थानीय वार्ड सदस्य कुंदन देवी, बालकिशुन ऋषिदेव, जयकिशुण ऋषिदेव, मनोज कुमार यादव, विभाष यादव, विनोद यादव, रामचंद्र ऋषिदेव, रंजन यादव, गिरानंद यादव, पवन यादव, दिलिप यादव, ललटू कुमार, कलानंद ऋषिदेव, सुशील यादव, अनमोल यादव, राजो ऋषिदेव, चंदन ऋषिदेव, सोमन ऋषिदेव, शीवन ऋषिदेव, भीखन ऋषिदेव, अरुण यादव आदि ने सड़क टूट जाने की शिकायत कार्यक्रम पदाधिकारी भोला दास व अन्य पदाधिकारियों से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement