23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारी चिह्नित आज मिलेगा नोटिस

कार्रवाई. नप ने करायी अतिक्रमित गली की मापी मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के बलदेव चौधरी के घर से अनोखा चौधरी के घर तक के सड़क पर अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय वार्डवासियों ने नगर परिषद को आवेदन दिया था. इसके आलोक में शनिवार की देर शाम तक सड़क की पैमाइश […]

कार्रवाई. नप ने करायी अतिक्रमित गली की मापी

मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के बलदेव चौधरी के घर से अनोखा चौधरी के घर तक के सड़क पर अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय वार्डवासियों ने नगर परिषद को आवेदन दिया था. इसके आलोक में शनिवार की देर शाम तक सड़क की पैमाइश करा अतिक्रमणकारियों की सूची बनायी गयी. सूची के अनुसार शंभु चौधरी के मकान का छज्जा, नवीन गुप्ता के खपड़ा के मकान का हिस्सा, शिवन कुमार की दीवार, दुल्ला की दीवार सड़क की जमीन अतिक्रमण कर बनायी गयी है.
नक्शा में सड़क 12 फीट चौड़ी है, जबकि स्थल पर सड़क की चौड़ाई कहीं-कहीं तो महज छह से सात फीट है. नप के अमीन राजेंद्र कुमार पंडित ने तत्काल नापी कर लोगों को सूचित कर दिया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने बताया कि सोमवार को अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज दिया जायेगा. निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर दस्ता भेज कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा तथा इसका खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा.
गली में छोटा चौपहिया वाहन आना भी संभव नहीं
मुहल्ले के विश्वनाथ प्रसाद, चंदन कुमार, सपना कुमारी, सीमा रानी, रोजी कुमारी, विनोद कुमार, विशाल कुमार, रणविजय कुमार, राजेश कुमार, रेणु देवी, तारणी चौधरी मो अजीज व मो सोहाब ने कहा अतिक्रमण की वजह से गली में छोटा चौपहिया वाहन आना भी दुश्वार है. आलम यह है कि शादी-विवाह के अवसर पर दूल्हे को पैदल जाना पड़ता है. इसके अलावा मकान निर्माण की सामग्री भी दूर से मजदूर द्वारा ढो कर लायी जाती है. अगर अतिक्रमण शीघ्र नहीं हटाया गया, तो डीएम के पास मिल कर अपनी बात रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें