मधेपुरा : मजदूर किसान संगठन ने किसानों, मजदूरों पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न आदि समस्या के साथ-साथ मधेपुरा जिला अध्यक्ष चयन करने के लिए रैली व पंचायत करने का निर्णय लिया है. यह रैली 10 जुलाई को भर्राही बाजार से मधेपुरा से होते हुए कला भवन तक जायेगी. कला भवन में पंचायत होगा तथा संगठन द्वारा सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष मनोनीत किया जायेगा. उसके उपरांत वहां की समस्याओं पर विचार करके मांग पत्र जिला पदाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा.
वहीं 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक पंचायत की सभा होगी और तीन बजे से लेकर पांच बजे तक मधेपुरा में रैली निकाली जायेगी. इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पाठक ने जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर अनुरोध किया है कि रैली पंचायत की सुरक्षा व्यवस्था व इस दौरान पानी की व्यवस्था की जाय. उन्होंने कहा कि रैली व पंचायत हमारी शांतिप्रिय ढंग से होगी.