आयोजन . डीएम ने नप मधेपुरा व नपं के पार्षदों को दी योजनाओं की जानकारी
Advertisement
स्वच्छ शहर बनाने का लें संकल्प
आयोजन . डीएम ने नप मधेपुरा व नपं के पार्षदों को दी योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को सरजमीं पर उतारना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में डीएम की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व पार्षद की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. […]
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को सरजमीं पर उतारना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसको लेकर बुधवार को मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में डीएम की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व पार्षद की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने पार्षद से शहर को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया.
मधेपुरा : नगर परिषद मधेपुरा व नगर पंचायत मुरलीगंज विकास की राह पर चले इसकी पहल शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को सरजमीं पर उतारना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. व्यक्तिगत व पारिवारिक हित को छोड़ अगर प्रतिनिधि योजनाओं को लागू करने का प्रयास करें, तो संपूर्ण बिहार विकास की डगर पर लंबा छलांग लगायेगा.
मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व पार्षद की एक दिवसीय कार्यशाला में जिला पदाधिकार मो सोहैल ने कहा कि पार्षद शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का संकल्प ले. मौके पर डीएम ने मधेपुरा नप के पूर्व मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू व नपं मुरलीगंज के पूर्व पार्षद सर्जना सिद्धि को पूरे शहर में एलइडी लाइट लगाने पर धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि एलइडी लाइट लगने से सारा शहर जगमगा रहा है. हालांकि डीएम ने खराब लाइट को ठीक कराने की बात कही. इस दौरान कार्यशाला में सात निश्चय के समयवद्ध कार्यान्वयन की जानकारी दी गयी. डीएम ने कहा कि सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में भी ग्रामीण क्षेत्रों की तरह ही पूरी तेजी से लागू करना है. सात निश्चय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देने तथा लक्ष्य से अवगत कराने के लिये यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
डीएम ने मार्च 2018 तक हर घर नल जल की सुविधा मुहैया कराने की बात कही. इस दौरान वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित लक्ष्य के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया गया. कार्यशाला को उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन आदि ने संबोधित कर सात निश्चय योजना की जानकारी दी. मौके पर नप मधेपुरा के मुख्य पार्षद सुधा कुमारी, उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी, नपं मुरलीगंज के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, उपमुख्य पार्षद समेत मधेपुरा नप व मुरलीगंज नपं के सभी नवनिर्वाचित पार्षद मौजूद थे.
पार्षदों को दी गयी योजनाओं की जानकारी : कार्यशाला में नवनिर्वाचित पार्षदों को जानकारी देते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा सात निश्चय योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का निर्णय लिया गया है. इनमें से तीन योजना का क्रियान्वयन नगर परिषद, मधेपुरा व नगर पंचायत मुरलीगंज में भी होना है. इस दौरान सात निश्चय में आर्थिक बल युवाओं का हल, स्टूडेंट क्रेडिट सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी.
शौचालय निर्माण घर का सम्मान :नगर परिषद में वित्तीय वर्ष 2015-16 व 2016-2017 में क्रमश: 442 व 884 लक्ष्य विभाग के द्वारा दिया गया था, जिसके अनुसार वार्डों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जो प्रगति में है. नगर पंचायत मुरलीगंज में वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 2105 लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 3993 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत कर दिया गया, जिसका निर्माण कार्यप्रगति पर है. वर्तमान में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा दो अक्तूबर 2017 तक नगर निकाय मधेपुरा व मुलरलीगंज को ओडीएफ कर देने का लक्ष्य दिया गया है.
वर्तमान में लक्ष्य व आवंटन प्रक्रिया को समाप्त कर नई व्यवस्था के द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराये जाने की व्यवस्था की गयी है. इसके तहत मदर चाईल्ड एकॉउंट की व्यवस्था किया गया है और आइसीआइसीआइ बैंक में एक खाता खुलवाया गया है. इस खाता से प्रतिदिन 10 लाख की राशि खर्च करने की अधिसीमा निर्धारित किया गया है, जिसके तहत व्यक्तिगत शौचालय के लिये 10 लाख का एडवाईस एक दिन में बैक में भेजकर लाभुक के खाता में राशि हस्तांतरित कराया जा सकता है.
व्यक्तिगत शौचालय के लाभुक के लिए चेक लिस्ट
आवेदन पत्र, विवाद रहित निजी भूमि की उपलब्धता से संबंधित कागजात, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति(आइएफएससी कोड व खाता संख्या सहित), मोबाईल नंबर, वार्ड पार्षद की अनुशंसा व प्रतिनियुक्त कर्मी का जांच प्रतिवेदन, जिन लोगों के पास निजी भूमि नहीं है वैसे लाभुकों की सूची भी तैयार करना है. ऐसे भूमिहीन लाभुकों के लिए सरकारी जमीन पर सामुदायिक शौचालय बनाना है, जिसकी अधिकतम दूरी 500 मीटर तक निर्धारित किया गया है. ओडीएफ घोषित करने के लिये एक किलोमीटर पर सार्वजनिक शौचालय भी बनाना है.
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना
बिहार के हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिये सभी घरों में पाइप जल की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी. अगले पांच वर्षों में चापाकल और पेयजल के अन्य साधनों पर लोगों की निर्भरता को पूरी तरह से खत्म किया जायेगा. इस योजना का क्रियान्वयन वार्ड स्तर पर किया जाना है और इसके लिये पंपिंग स्टेशन बनाकर आयरन रहित स्वच्छ पेयजल व्यवस्था हेतु पाईप लाईन से जलापूर्ति की जायेगी.
इसके लिये नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा प्रति 250/500/1000 एवं 1500 परिवारों के अनुसार मानक प्राक्कलन तैयार किया गया है. उक्त योजना को ई निविदा के माध्यम से संवेदक का चयन कर कार्यान्वित की जानी है. मधेपुरा नगर परिषद में बिहार राज्य जल परिषद के माध्यम से दो जलमीनार बनाकर वार्ड नंबर एक से छह एवं वार्ड नंबर 13 से 19 तक पाईप बिछाकर जलापूर्ति करने का कार्य प्रगति पर है. नगर परिषद मधेपुरा द्वारा प्राप्त आवंटन में से वार्ड नंबर सात, आठ एवं नौ तथा वार्ड नंबर 10, 11 एवं 12 के लिए दो योजनाओं का
प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. शेष 20 से 26 वार्ड के लिये नोड-टू-नोड सर्वे का कार्य जारी है. जिसके आधार पर प्राक्कलन बनाकर क्रियान्वयन कराया जायेगा. मुरलीगंज नगर पंचायत के सभी वार्डों में पाईप लाईन से पेय जलापूर्ति के लिए ईनिविदा का निष्पादन करते हुये कार्य संपादन हेतु कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है. इसके माध्यम से कुल 7067 परिवारों में से 3420 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री शहरी नली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना
इसके तहत विभाग के संकल्प संख्या 1288 दिनांक 25 जनवरी 2016 के निर्देश के आलोक में प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा कर नली गली की प्राथमिकता सूची तैयार कर ली गयी है. उक्त निर्देश के अनुसार प्रत्येक वार्ड की प्राथमिकता सूची के अनुसार एक एक योजना का चयन करते हुये वार्डों से प्रथमत: एक योजना लेकर क्रियान्वयन किया जाना है. तदोपरांत यह प्रक्रिया इसी प्रकार आगे बढ़ते हये क्रमश: द्वितीय प्राथमिकता, तृतीय प्राथमिकता को लेते हुये सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement