चौसा (मधेपुरा) : चौसा थाना अंतर्गत लौआलगाम पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह में मां ने सगी बेटी का गला दबा कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि मो आरिफ आलम की पत्नी जुबेदा खातून ने बेटी पाकीजा खातून (13) की मामूली-सी बात पर गला घोंट कर हत्या कर दी. पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गयी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मो आरिफ करीब पांच साल से दूसरी शादी कर दिल्ली में रह रहे हैं. पहली पत्नी जुबेदा खातून से पुत्री पाकीजा खातून ने ईद में कपड़े की मांग कर रही थी.
इसी बात को लेकर मां ने कहा पैसे अभी नहीं है. पैसे का इंतजाम करने के बाद में कपड़े दे देंगे. लड़की मानने को राजी नहीं हुई. मां ने गुस्से में आकर कहा मर क्यों नहीं जाती, इस पर पुत्री ने मां से कहा तू मार क्यों नहीं देती. शनिवार शाम गुस्से में आकर जुबेदा खातून ने अपनी पुत्री की गला घोंट कर हत्या कर दी. गांववाले को शोर मचा कर बताने लगी कि मेरी लड़की ने आत्महत्या कर ली है.