इंटर परीक्षा परिणाम में धांधली को ले धरना
Advertisement
जमुई-मंंुगेर बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा िखलवाड़
इंटर परीक्षा परिणाम में धांधली को ले धरना शिक्षा विभाग पर सरकार की कोई पकड़ नहीं रहने के कारण प्रत्येक वर्ष शिक्षा माफियाओं तथा अधिकारियों के द्वारा बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जमुई : इंटर परीक्षा परिणाम में धांधली के विरोध में स्थानीय कचहरी चौक पर राष्ट्रीय लोक […]
शिक्षा विभाग पर सरकार की कोई पकड़ नहीं रहने के कारण प्रत्येक वर्ष शिक्षा माफियाओं तथा अधिकारियों के द्वारा बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
जमुई : इंटर परीक्षा परिणाम में धांधली के विरोध में स्थानीय कचहरी चौक पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल के नेतृत्व में धरना दिया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि शिक्षा विभाग पर सरकार की कोई पकड़ नहीं रहने के कारण इस राज्य में प्रत्येक वर्ष शिक्षा माफियाओं तथा अधिकारियों के द्वारा बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कुछ माफियाओं के द्वारा बिहार को बदनाम करने का भी काम किया जा रहा है. सिर्फ यह स्थिति शिक्षा विभाग की नहीं है बल्कि राज्य के अधिकांश विभागों की भी यही दुर्दशा है.
ऐसी स्थिति में इस राज्य के मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का काेई अधिकार नहीं है. प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग के मंत्री और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. साथ ही उन्होंने पूरे राज्य में समान स्कूल प्रणाली लागू करने की भी मांग की. जिला प्रभारी उमाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षा ही सक्षम और कुशल नागरिक बनाने में लोगों को सहयोग करता है. लेकिन सुशासन का ढोल पीटने वाले इस सरकार में राज्य की दुर्दशा निश्चित है. युवा अध्यक्ष करीना पासवान और महिला जिलाध्यक्ष पिंकी वर्मा ने कहा कि इंटर का परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी इस बात को जताने के लिए काफी है कि सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement