Advertisement
दस पर नामजद केस
प्रखंड के रायभीर गांव बुधवार को एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस मामले में थाना में आवेदन देकर मृत युवक की पत्नी ने कहा रिपू सूदन के कहने पर गुड्डू ने गोली मारी. शंकरपुर : थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में बुधवार की संध्या हुए एक 30 वर्षीय युवक की हत्या को लेकर मृतक […]
प्रखंड के रायभीर गांव बुधवार को एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस मामले में थाना में आवेदन देकर मृत युवक की पत्नी ने कहा रिपू सूदन के कहने पर गुड्डू ने गोली मारी.
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में बुधवार की संध्या हुए एक 30 वर्षीय युवक की हत्या को लेकर मृतक की पत्नी ने घटना के 24 घंटे बाद थाना में आवेदन देकर दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस बाबत मृतक की पत्नी किरण देवी ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर कहा कि हर दिन की भांति बुधवार को भी वे दोनों पति पत्नी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रही थी.
घर से निकलकर दुर्गा मंदिर के समीप उनका पति आया कि पांच मोटरसाइकिल पर सवार रायभीर वार्ड नंबर सात निवासी गुड्डू कुमार, लड्डू कुमार, रिपू सुदन कुमार, संतोष यादव, सुंदर यादव, नीतीश कुमार, प्रमोद यादव, छोटू यादव, सदानंद यादव, दिनेश यादव सभी हथियार से लैस होकर आया और उनके पति को घेर लिया. वहीं रिपू सूदन के कहने पर गुड्डू ने उनके पति के गोली मार दी. गोलियों की आवाज सुनकर जब तक परिवार सहित आसपास के लोग जुटे तब तक सभी अपराधी भाग गये. उक्त आवेदन पर शंकरपुर थाना में कांड संख्या 75 /17 दर्ज किया गया है. मालूम हो कि गुड्डू यादव का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. जिसे लेकर सिंहेश्वर थाना सहित अन्य कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है.
गुड्डू यादव एक डेढ माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार के दिन में ही रायभीर नहर पर लगने वाले हाट लगाने और नौ लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हल्का झड़प हुई थी. जिससे गुस्साये गुड्डू यादव पक्ष के लोगों ने प्रतिशोध की भावना में आकर इस हत्या की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन सहित आम लोगों को चुनौती दे डाली है. घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी गांव में तनाव का व्याप्त है. वहीं जिला प्रशासन रायभीर गांव में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर हरेक गतिविधि पर नजर रखने की हिदायत दी है. ताकि पुन: किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement