शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर आठ रायभीर दुर्गा मंदिर के समीप तीन – चार मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन की भांति बुधवार को भी प्रणाम करने जा रहे एक युवक को गोली मारते हुए हवा में गोली चलाया […]
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर आठ रायभीर दुर्गा मंदिर के समीप तीन – चार मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन की भांति बुधवार को भी प्रणाम करने जा रहे एक युवक को गोली मारते हुए हवा में गोली चलाया और उत्तर दिशा में निकल लिये. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जगदीश यादव के पुत्र मंटु यादव प्रत्येक दिन संध्या में दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाता था.
बुधवार को संध्या करीब छह बजे घर से निकलकर दुर्गा मंदिर में पूजा करने जा रहा था. जैसे ही दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचा की दक्षिण की दिशा से तेज गति से आये चार मोटरसाइकिल पर सबार गुड्डू यादव सहित अन्य युवकों ने मंटु के पर हथियार से गोलियों की बरसात कर उत्तर की दिशा में हवा में दर्जनों चक्र गोली चलाते हुए भाग निकले.
गोलियों की तरतराहट से अफरा-तफरी. गोलियों की तरताराहट से कुछ देर के लिए गांव में अफरा तफरी की माहौल कायम हो गया. तत्काल घटना की सूचना स्थानीय थाना को देते हुए गोली लगने से जख्मी मंटु को तत्काल परिजन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित कई थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर तत्काल मामले की जांच पड़ताल कर मौके पर शंकरपुर पुलिस को कई दिशा निर्देश दिये और अविलंब आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश देकर एहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया. वही घटना को लेकर रायभीर में तनाव व्याप्त है.
1986 से चल रहा है खूनी खेल. गौरतलब है कि खूनी खेल बर्चस्व को लेकर पिछले सन् 1986 ई से चल रहा है. जिसमे दोनों गुट में अबतक में चार पांच हत्या हो चुका है. जिसमे दोनों गुट के मुखिया सत्यनारायण यादव एवं उनके पुत्र निरोध यादव और सत्तो यादव की पत्नी और अरविंद यादव उर्फ मुन्ना के पुत्र अनुपम यादव की हत्या पूर्व में हो गयी है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है कि कब तक प्रतिशोध में रायभीर की धरती लाल होता रहेगा और किस किस की मांग की सिंदूर धुलता रहेगा.
मंटू हत्याकांड
रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी मंटू यादव को गोली मार कर हत्या करने का मामला
एसपी ने लिया घटना का जायजा पुलिस अधिकारी को आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का नर्देश