24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से महिला की मौत

दुखद . शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह के बिंदटोली की घटना दो महिलाएं घायल, इलाज के लिए पीएचसी में भरती ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को दिन के ग्यारह बजे करीब वज्रपात से शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह बिंदटोली […]

दुखद . शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह के बिंदटोली की घटना

दो महिलाएं घायल, इलाज के लिए पीएचसी में भरती
ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को दिन के ग्यारह बजे करीब वज्रपात से शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह बिंदटोली में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी व दो महिलाएं घायल हो गये. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायल का उपचार स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिंदटोली निवासी उपेंद्र महतों की लगभग 32 वर्षीय पत्नी सुंदर देवी, कुसाय महतो की पत्नी 33 वर्षीय सुनीता देवी व नरेश महतो की अठारह वर्षीय लड़की सीमा कुमारी खेत में घास काट रही थी. गुरुवार को दिन के लगभग 11 बजे बारिश के साथ हुए बज्रपात में सुंदर देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सुनीता देवी तथा सीमा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार उप प्रमुख पंकज कुमार, शाहपुर मुखिया, रीता सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, सरपंच बबली सिंह सरपंच प्रतिनिधि रौशन कुमार, ग्रामीण सूरज कुमार आदि ने मृतक के घर पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घायल सुनीता देवी एवं सीमा कुमारी को ईलाज के लिये पीएचसी ग्वालपाड़ा में भरती करवाकर पीएचसी प्रबंधन से मिल कर समूचित ईलाज करने को कहा. इसके साथ ही तीन अन्य महिला को हल्का झटका लगने की सूचना मिली है. इस आशय की जानकारी घटना स्थल से पंकज कुमार ने दी.
ठनका से बचने के उपाय
जब आप घर के भीतर हों – बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहे, तार वाले टेलीफोन का उपयोग न करें. ऐसी वस्तुएं जो बिजली की सुचालक है, उनसे दूर रहें, धातु से बने पाईप, नल, फव्वारा, वॉशबेसिन आदि के संपर्क से दूर रहें.
जब आप घर के बाहर हों – उंचे वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं, कृपया उनके नीचे न खड़े रहें. उंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें. समूह में न खड़े रहें. किसी पक्के मकान में आश्रय लेना बेहतर है.
अप्रैल से अब तक हुई ठनका से मौतें
05 जून उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बराटेनी वार्ड नंबर दो में ठनका गिरने से स्थानीय निवासी गरूदेव शर्मा की पुत्री काजल कुमारी 12 वर्ष की मौत हो गयी.
05 जून ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया कलौतहा पंचायत में ठनका गिरने से 22 वर्षीय युवक जख्मी हो गया.
सात जून को बिहारीगंज – प्रखंड के लक्ष्मीपुर लालचंद के चाई टोला निवासी रामवरण मंल की पत्नी बुधनी देवी खेत में मक्का के भुट्टा छील रही थी. अचानक तेज बारिश के साथ बिजली चमकी. इस दौरान ठनका गिरने से बुधनी देवी की मौत मौके पर ही हो गयी.
सात जून को चौसा – प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा वार्ड नंबर दस निवासी उपेंद्र सिंह की तीन दुधारू गाय की मौत हो गयी.
26 मई को चौसा – ससुराल आये एक युवक की चौसा थाना क्षेत्र के पैना में ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. मृतक पूर्णिया जिले के रूपौली थाना अंतर्गत बहदुरा निवासी मो वहाब के पुत्र मो गुलफराज था.
29 मई को मधेपुरा – बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो परिवारों का चिराग बुझ गया था. दो बच्चों की मौत होने से साहुगढ़ पंचायत के गणेश स्थान गांव में मातम पसर गया. ठनका की चपेट में आने से एक बच्चा झुलस गया. गौरतलब है कि बारिश के दौरान तीनों बच्चे आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गये थे. दिन के करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. साहुगढ़ के गणेश स्थान गांव के तीन बच्चे धीरज (12) पुत्र गोपाल साह, मंजेश कुमार (12) पुत्र मोहन प्रसाद और 10 वर्षीय गौरव कुमार खेल रहे थे. बारिश आने पर तीनों आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी दौरान बिजली कड़कने के साथ ठनका गिरा. जिसमें दो की मौत हो गयी.
10 मई को चौसा के लौआलगान पश्चिमी पंचायत के असदाहा बहियार में ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी है. पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी स्वर्गीय पृथ्वी सिंह के पुत्र रंजीत सिंह असदाहा बहियार में अपने खेत में लगे मकई के फसल को तैयार कर रहे थे. इस दौरान ठनका गिरने से वह झुलस गया और उपचार के लिए ले जा रहा था इस दौरान मौत हो गयी.
06 मई को घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत वार्ड नंबर 16 में अचानक तेज आंधी तूफान बारिश के दौरान बद्रीराम के घर पर ठनका गिरने से बद्रीराम की पत्नी मीना देवी बुरी तरह से झुलस गयी और घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं एक भैंस की मौके पर मौत हो गयी.
20 अप्रैल को घैलाढ़ पंचायत के रामनगर गांव वार्ड नंबर 12 में घैलाढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया रामफल रजक की मां पनिया देवी की मौत ठनका गिरने से हो गयी. वही घैलाढ़ पूर्वी महादलित टोला वार्ड नंबर पांच में ठनका गिरने से तीन महिलाएं झुलस गयी. जिसमें नीलम कुमारी, तेतरी देवी, मनोरमियां देवी, झुलस गयी और घर भी जल गया था और चार बकरी की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें