बुधवार को हुई घटना में तीन गायों भी गयी जान
Advertisement
जिले में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत
बुधवार को हुई घटना में तीन गायों भी गयी जान बिहारीगंज/चौसा/उदाकिशुनगंज : जिले में अलग-अलग जगहों पर महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन गायों की भी मौत हो गयी. बिहारीगंज प्रखंड में बुधवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने एक महिला की मौत हो गयी. उधर, उदाकिशुनगंज प्रखंड के शहजादपुर पंचायत […]
बिहारीगंज/चौसा/उदाकिशुनगंज : जिले में अलग-अलग जगहों पर महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन गायों की भी मौत हो गयी. बिहारीगंज प्रखंड में बुधवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने एक महिला की मौत हो गयी. उधर, उदाकिशुनगंज प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के मिल वासा में बुधवार की शाम ठनका से एक युवक की मौत हो गयी.
वहीं चौसा प्रखंड में तीन गायों की भी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार बिहारीगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर लालचंद के चाई टोला निवासी रामवरण मंल की पत्नी बुधनी देवी खेत में मक्का के भुट्टा छील रही थी. अचानक तेज बारिश के साथ बिजली चमकी. इस दौरान ठनका गिरने से बुधनी देवी की मौत मौके पर ही हो गयी. लोगों इसकी सूचना अंचलाधिकारी नवीन शर्मा सरकारी को दिया. इस बाबत सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जायेगी.
वहीं चौसा प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा वार्ड नंबर दस निवासी उपेंद्र सिंह की तीन दुधारू गाय की मौत हो गयी. उपेंद्र ने बताया कि करीब ढाई बजे खिलाने के लिए नाद में एक दुधारू व अन्य दो गाय लगाया था. इस दौरान मुसलाधार बारिश व ठनका गिरने से तीन गाय की मृत्यु हो गयी. इस बाबत अंचलाधिकारी को आवेदन दिया जा रहा है.
उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के मिल वासा में बुधवार की शाम ठनका गिरने से स्थानीय निवासी अर्जुन मुनि 30 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि मृतक अर्जुन मुनि की 16 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी. घायल का इलाज पीएचसी उदाकिशुनगंज में चल रहा है. जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश के दौरान शहजादपुर पंचायत के मिल वासा स्थित खेत मे काम कर रही अर्जुन मुनि तथा उसकी पुत्री सीता कुमारी ठनके की चपेट में आ गया. जिससे अर्जुन मुनि की मौत मौके पर हो गया. जबकि अर्जुन मुनि की पुत्री बुरी तरह घायल हो गया. सीओ उत्पल हिमवान ने बताया कि अर्जुन मुनि की मौत ठनके से हुई है. मृत परिवार के सदस्य को चार लाख का चेक
दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement