अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद
Advertisement
लूट की योजना बनाते दो शातिर गिरफ्तार
अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद मधेपुरा : सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ पुल के समीप रविवार को दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार को रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि साहुगढ़ पुल के समीप दो शातिर […]
मधेपुरा : सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ पुल के समीप रविवार को दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार को रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि साहुगढ़ पुल के समीप दो शातिर अपराधी एक बड़ी लूट कांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये एएसआई संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कमांडो दस्ता को साहुगढ़ पुल के पास भेजा. जैसे ही पुलिस स्थल पर पहुंची दोनों ही शातिर अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा. इसी क्रम में कमांडो दश्ता ने खदेड़ कर दोनों अपराधी को पकड़ लिया एवं दोनों की तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान अपराधी के पास से एक पीस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाईल बरामद किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 20 निवासी पारस साह और बनगांव निवासी दिलखुश कुमार दोनों ही शातिर अपराधी है. गिरफ्तार अपराधी पारस साह से पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि हम दोनों लूट की योजना बना रहे थे. हम दोनों को साहुगढ़ निवासी मंजीत सोनार ने फोन कर साहुगढ़ पुल के समीप बुलाया था और हमे बताया गया था कि थुमहा में लूट कांड को अंजाम दिया जाना है. वहीं हम दोनों को सौरभाजार निवासी इंद्रदेव पासवान अपने मोटरसाईकिल से लेने आया था. स्थल पर पुलिस को पहुंचा देख इंद्रदेव पासवान भागने में सफल रहा. एएसपी ने यह भी बताया कि पारस साह छपरा, सिवान, सहरसा एवं अन्य जिलों में कई खतरनाक कांडों को अंजाम दे चुका है और थुमहा में लूट कांड को अंजाम देने की योजना बना रहा था. जिसे पुलिस ने समय रहते दोनों अपराधी को अपने गिरफ्त में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement